Sports

ishan kishan has last chance to play in t20 world cup good batting in south africa t20 series kl rahul india | Indian Team: इस खिलाड़ी के पास T20 वर्ल्ड कप का टिकट पाने का आखिरी मौका! SA सीरीज में दिखाना होगा दम



India vs South Africa Ishan Kishan: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम घर में आज तक अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती है. वहीं, टीम इंडिया में एक फ्लॉप प्लेयर शामिल है, अगर इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट पाना है, तो साउथ अफ्रीका सीरीज में दम दिखाना होगा. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये प्लेयर 
ईशान किशन आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए. आईपीएल 2022 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. टीम को 10 मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा. ईशान की खराब फॉर्म का खमियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 418 रन बनाए. 
पहले भी कर चुके हैं ओपनिंग 
ईशान किशन भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी मौका मिला था. 23 साल के इस खिलाड़ी ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में 32 के औसत से 121 के स्ट्राइक रेट के साथ 10 टी20 मैचों में 289 रन बनाए हैं. अगर ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटाना है तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दम दिखाना होगा, जिससे आने वाले समय में वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकें. 
रोहित के वापस आते ही खतरे में जगह 
नियमित कप्तान रोहित शर्मा जैसे ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे. वैसे ही ईशान किशन की जगह खतरे में पड़ जाएगी, क्योंकि फिर केएल राहुल के रहते उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है. इसलिए अगर ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप का खेलने का ख्बाव संजोना है, तो उन्हें बड़ी पारी खेलनी होगी. ईशान किशन के पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है. वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
 



Source link

You Missed

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Scroll to Top