शाहजहांपुर. यूपी के हापुड़ के धौलाना से आई 10 युवकों के शवों को देखकर शाहजहांपुर जिले के भंडेरी गांव में सोमवार की सुबह कलेजा मुंह को आ रहा था. जान गंवाने वाले सभी 10 युवकों का अंतिम संस्कार कोलाघाट स्थित रामगंगा नदी तट पर किया गया, तो चारों तरफ हृदय विदारक चीखें और मातम पसरा था.
हापुड़ जिले के धौलाना थाना के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें शाहजहांपुर जिले के कांट क्षेत्र के भंडेरी गांव के 10 युवक शामिल थे. भंडेरी गांव के मृतकों के शव रविवार की रात दो बजे से आने शुरू हो गए जो अलग-अलग वाहनों से सोमवार सुबह चार बजे तक गांव में पहुंचे. सुबह जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक एस आनंद समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
इन लोगों ने गंवाई जानफैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वाले गांव भंडेरी के सर्वेश (20), अनिल (39), भूरे (45), रामू (20), अनूप (20), प्रेमपाल (30), छविराम (30), इरफान (20), राघवेंद्र (18) तथा नूर हसन (22) के शव देखते ही उनके परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. इस दृश्य देखकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों समेत वहां उपस्थित सबकी आंखें नम थीं. अनिल, राघवेंद्र, प्रेमपाल और छविराम एक ही परिवार के थे. एक साथ चार अर्थियां निकलने से इस घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
रामू अपनी बहन की शादी के लिए पैसा कमाने गया था हापुड़रामू ने अपनी बहन ‘मना’ की शादी तय कर दी थी और बहन की शादी के लिए ही पैसा कमाने के लिए वह हापुड़ गया था. रामू की बहन रो-रो कर कह रही थी कि ‘भाई हम आजीवन कुंवारे रह लेते पर तू काहे चला गया.’ मना बार-बार बेहोश हो जाती और जब भी होश में आती, तो यही शब्द उसके मुंह से निकल रहे थे. वहीं, मृतक अनूप तथा सर्वेश की भी शादी पक्की हो गई थी और जल्दी ही दोनों दूल्हा बनने वाले थे, लेकिन विस्फोट में उनकी जिंदगी समाप्त हो गई.
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि हम गांव भंडेरी गए थे और वहां पर बड़ा ही हृदय विदारक दृश्य था. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है, जो गांव में रहकर कार्य कर रही हैं. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है. इसके अलावा जिन मृतकों के परिजनों के पास रहने की व्यवस्था नहीं है, उन्हें आवासीय पट्टा भी दिलवाने के निर्देश दिए गए हैं.
उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि टीमों को मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ, विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. मृतकों के परिजनों को कृषि बीमा का लाभ भी दिलवाने का निर्देश टीम को दिया गया है. जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मृतकों के परिजनों के घर गए और शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद उन्हें ढांढस बंधाया. अधिकारियों ने मातहतों को मृतकों के अंतिम संस्कार में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया. ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि घटना के बाद से पूरे गांव में चूल्हा नहीं जला है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hapur, Shahjahanpur News, UP policeFIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 20:54 IST
Source link
Revanth Says KTR Campaign is Like Item Song Dance
Hyderabad: Chief Minister A. Revanth Reddy compared the campaign of BRS working president K.T. Rama Rao with that…

