Sports

Kapil Dev On Virat Kohli Rohit Sharma and KL Rahul batting approach | Team India: रोहित, विराट और राहुल होंगे टीम इंडिया से बाहर? इस दिग्गज ने दी ये बड़ी वॉर्निंग!



Team India: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 सीरीज से पहले एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. इस दिग्गज ने टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं. 
इस दिग्गज ने उठाए सवाल
टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव (Kapil Dev) ने इन तीनों खिलाड़ी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं. कपिल देव टी20 क्रिकेट में इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं. उनका कहना है कि जब भी टीम को उनसे रन की जरूरत होती है, तो ये आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं. आईपीएल 2022 में भी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. 
कपिल देव ने यूट्यूब चैनल अनकट पर बातचीत करते हुए कहा, ‘तीनों का बहुत नाम है, ऐसे में उन पर काफी दबाव होता है, जो नहीं होना चाहिए. ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से लगातार रन बना सकते हैं. जब आपको रन बनाने के लिए उनकी जरूरत होती है, तो वे सभी आउट हो जाते हैं. जब रन-रेट बढ़ाने का समय आता है, तो वे आउट हो जाते हैं. इससे दबाव बढ़ता है. या तो आप एंकर की भूमिका निभाए या आप स्ट्राइकर की भूमिका में खेलें.’
राहुल को अप्रोच बदलने की जरूरत
कपिल देव (Kapil Dev) ने केएल राहुल की बल्लेबाजी पर कहा, ‘जब आप केएल राहुल के बारे में बात करते हैं, अगर टीम उन्हें पूरे 20 ओवर खेलने के लिए कहती है और आप 60 रन बनाकर वापस आते हैं, तो आप अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अप्रोच बदलने की जरूरत है.’ इस साल के अंत में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है, ऐसे में कपिल देव का ये बड़ा बयान काफी मायने रखता है. 
टीम इंडिया को बदलाव की सलाह
कपिल देव (Kapil Dev) ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि आने वाले समय में इन बल्लेबाजों को अपनी बल्लेबाजी में बदलाव लाना होगा. कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अप्रोच बदलने की जरूरत है, और अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ियों को बदलना चाहिए. एक बड़े खिलाड़ी से उम्मीद होती है कि उसका बड़ा असर हो. बड़ा नाम होना ही काफी नहीं है, आपको शानदार प्रदर्शन भी करना होता है.’



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 22, 2025

विवाह के उपाय: विवाह में हो रही देरी? नवरात्रि में अपनाएं यह आसान टोटका, कुछ ही दिनों में बजेगी शहनाई

अयोध्या: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन देशभर के अलग-अलग मठ और मंदिरों में माता…

SC slams reports suggesting ‘pilot error’ led to Air India crash, issues notice on plea seeking independent probe
Top StoriesSep 22, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया के हादसे में ‘पायलट की गलती’ के सुझावों की निंदा की,独立 जांच की मांग पर नोटिस जारी किया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एयर इंडिया के जून 12 को हुए हादसे के संबंध में…

Scroll to Top