Uttar Pradesh

चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव पर अखिलेश का भरोसा, जानें कैसे आए राजनीति में और अब तक कैसा रहा है उनका सफर…



इटावा. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के लोकसभा उप चुनाव में अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव पर भरोसा जताया है. जिले में सक्रिय समाजवादी पार्टी के तमाम छोटे बडे़ राजनेताओं ने अखिलेश से डिंपल या धर्मेंद्र यादव में से किसी एक को चुनाव मैदान मे उतारने की बात कही थी. अब आखिरी मौके पर बाजी धर्मेंद्र यादव के पक्ष मे आ खड़ी हुई. इसी के तहत धर्मेंद्र यादव को समाजवादी पाटी ने उप चुनाव में उम्मीदवार बना कर मैदान में उतार दिया. नामांकन के आखिरी दिन आज धर्मेंद्र यादव ने भी पर्चा भर दिया. समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की छोड़ी गई इस सीट पर धर्मेंद्र के जरिये एक बार फिर से समाजवादी पताका फहराने की तैयारी में है. जब कि उनके सामने बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ और बसपा के गुडडू जमाली हैं.
इसलिए आए सैफई
धर्मेंद्र यादव के बारे में कहा जाता है कि वो इलाहबाद में रह कर अपनी पढ़ाई करने में जुटे हुए थे. लेकिन 13 अक्तूबर 2002 को उनके ताऊ रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह यादव की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद नेता जी मुलायम सिंह यादव ने धर्मेंद्र यादव को सैफई वापस बुला लिया. चूंकि रणवीर सिंह यादव निधन के समय सैफई के ब्लॉक प्रमुख थे, ऐसे में ब्लॉक की व्यवस्था देखने के लिए धर्मेद्र को बुलाया गया.
धर्मेंद्र यादव पहले मैनपुरी और बदायूं से सांसद रह चुके हैं और अब उन्हें आजमगढ़ संसदीय उप चुनाव मे उतारा गया है. धर्मेंद्र यादव ने 2017 में शिवपाल यादव बनाम अखिलेश यादव के मतभेद में भी अहम भूमिका निभाई थी और बताया जाता है कि उन्होंने कई नेताओं को अखिलेश यादव के पाले में रखा था.
धर्मेंद्र यादव, मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव के बेटे हैं. धर्मेंद्र यादव का जन्म 3 फरवरी 1979 को हुआ था और उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीतिशास्त्र से पीजी और एलएलबी की पढ़ाई की है. धर्मेंद्र यादव छात्र राजनीति के दिनों से ही सक्रिय हो गए थे.

मैनपुरी से बने सांसद
साल 2004 मे धर्मेंद्र यादव ने मैनपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ कर जीत भी दर्ज की. इस वक्त प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी की सरकार थी लेकिन 2007 में समाजवादी पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा और बहुजन समाज पार्टी सत्ता में आ गई. इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी से चुनाव लड़ा और धर्मेंद्र यादव को बदायूं भेजा गया. मैनपुरी से बदायूं गए धर्मेंद्र यादव ने 2009 और 2014 में यहां से भी जीत दर्ज की लेकिन, साल 2019 में यहां से बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डॉ. संघमित्र मौर्य को चुनावी मैदान में उतारा था और धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा.

बताया जाता है कि धर्मेंद्र यादव 2019 में हार के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. ब्लॉक प्रमुख के तौर पर कॅरियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने 2004 में मैनपुरी में हुए उपचुनाव को जीता. समाजवादी पार्टी ने 2009 के चुनाव में उन्हें बदायूं का टिकट दिया और उन्होंने यहां रिकॉर्ड जीत दर्ज की. 2014 में भी उन्होंने यहां पर परचम लहराया.

कुछ खास जानकारी

जन्म 3 फरवरी, 1979 को सैफई में.

करीबी लोग धरमाई बुलाते हैं.

मुलायम सिंह यादव के तीसरे नंबर के भाई अभयराम के बेटे.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पॉलि‌टिकल साइंस में एमए. साथ ही एलएलबी भी.

2003 में सैफई के ब्लॉक प्रमुख बने.

2004 में 14 वीं लोकसभा का चुनाव मैनपुरी से 25 साल की उम्र में लड़ा और रिकॉर्ड वोटों से जीते. सबसे कम उम्र के सांसद बने.

15 वीं लोकसभा के लिए बदायूं से चुनाव लड़ा और माफिया डॉन डीपी यादव को हराया. मोदी लहर के

दौरान रिकॉर्ड जीत के साथ अलग पहचान बनाई.

कई महत्वपूर्ण संसदीय समितियों अध्यक्ष और कई अन्य समितियों के सदस्य रह चुके हैं.

2005 से 2007 तक यूपी को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रहे.

2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिन्दी में भाषण देकर चर्चा में आए.

सपा के स्टार प्रचारक के तौर पर जाने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Samajwadi party, UP newsFIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 22:36 IST



Source link

You Missed

Two families of victims sue Boeing, Honeywell in US over faulty fuel switches
Top StoriesSep 18, 2025

अमेरिका में दो परिवारों ने बोइंग और हनीवेल के खिलाफ दोषी ईंधन Switches के कारण मामला दर्ज किया

नई दिल्ली: 12 जून की विनाशकारी ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद जिसमें अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान के चार सदस्यों की…

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

Scroll to Top