कानपुर. कानपुर में बीते शुक्रवार को परेड चौराहे पर हुई हिंसा के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के पोस्टर रिलीज किए. इस पोस्टर में 40 लोगों के चेहरे थे. पोस्टर रिलीज होने के कुछ ही देर बाद सोमवार शाम तक ही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 4 और आरोपियों को हिरासत में लिया गया. मामले में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और आरोपियों की धरपकड़ जारी है. ये कार्रवाई एसआईटी की टीम और संबंधित थानों की पुलिस संयुक्त तौर पर कर रही है.पुलिस ने सोमवार को ही कानपुर हिंसा को लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 40 संदिग्धों के पोस्टर जारी किया था. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से संदिग्धों की तलाश में मदद करने की भी अपील की थी. पुलिस ने कहा था कि संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 23:19 IST
Source link
UP Live News: आज लखनऊ आएंगे PM मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण, अयोध्या में कड़ाके की ठंड, फिर भी रामनगरी में नहीं थमी आस्था
UP Live News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी बसंतकुंज योजना में…

