Simarjeet Singh: IPL 2022 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. अब सीएसके के गेंदबाज सिमरसीज सिंह (Simarjeet Singh) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है. सिमरजीत सिंह ने आईपीएल 2022 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था.
धोनी की तारीफ की
सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) ने सीएसके टीवी को बताया, ‘कुल मिलाकर मैंने धोनी भाई से दबाव की स्थिति में शांत रहना सीखा. मैच टीवी पर देखना अलग बात है, क्योंकि कोई नहीं जानता कि एक ओवर खत्म करने के बाद क्या होता है. वास्तव में वह हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं. माही भाई ने मुझसे कहा कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की. मैं उनकी बातों को हमेशा के लिए सुन सकता हूं.’
रिजल्ट के बारे में नहीं सोचता
सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) ने आगे बताया, ‘मैं रिजल्ट के बारे में नहीं सोचना चाहता. मैं केवल क्रिकेट के बारे में सोचना चाहता हूं, कौन सा क्रिकेटर मुझे बेहतर बनाता है. इसलिए मैं सोचता रहा कि मैं हमेशा अपना सौ प्रतिशत कैसे दे सकता हूं. परिणाम मेरे हाथ में नहीं है, जो होना है वह होगा. मैं पहले अपने कौशल पर बने रहने की कोशिश कर रहा था. मैं केवल अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल दिखाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था.’
मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिमरजीत सिंह को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. सिमरजीत ने आईपीएल 2022 के 6 मैचों में 4 विकेट हासिल किए थे और वह काफी किफायती भी साबित हुए थे. मैच से पहले वह काफी नर्वस थे, लेकिन धोनी के हौसले से उनके अंदर साहस आया.
गेंदबाजी कोच के लिए कही ये बात
गेंदबाजी को लेकर सीमरजीत सिंह (Simarjeet Singh)ने आगे बताया, ‘सभी कोचों ने बड़े पैमाने पर मेरी गेंदबाजी में बदलाव लाने को लेकर योगदान दिया है. मैंने अपनी सीम विकसित करने के लिए सीएसके के गेंदबाजी के सलाहकार एरिक सिमंस के साथ काम किया. बालाजी सर ने मेरी लाइन और लेंथ के संबंध में मेरा मार्गदर्शन किया. सीएसके के फील्डिंग कोच राजीव कुमार और माइकल हसी ने मुझे सही मानसिकता में रहने में मदद की, इसलिए मुझे उन सभी के साथ बातचीत करना अच्छा लगा.’
Won’t let opportunistic pricing even on foreign routes, says aviation minister
NEW DELHI: Union Minister of Civil Aviation Kinjarapu Rammohan Naidu on Monday told the Rajya Sabha that the…

