सहारनपुर. कोरोना काल में अपने घरों को लौटने वाले मजदूरों की 5400 साइकिलों को नीलाम कर दिया गया है. ये मजदूर कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से अपने घर जाने के लिए निकले थे. उस समय तपती धूप और भूख-प्यास के बीच यही साइकिलें इन मजदूरों की बैसाखी बनी थीं. इनकी नीलामी से 21 लाख 20 हजार रुपये हासिल हुए थे. नीलामी पर डीएम ने कहा है कि साइकिलों की नीलामी से जो रकम मिली है उसे हम मजदूरों के ही खातों में पहुंचाएंगे.
दरअसल, लॉकडाउन में जब मजदूरों का काफिला हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब की ओर से यूपी की ओर बढ़ा तो उन्हें यूपी के बॉर्डर पर सहारनपुर प्रशासन ने रोक लिया था. यहां राधा स्वामी सत्संग व्यास केंद्र में उस समय मजूदरों को ठहराया गया और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के साथ-साथ उन्हे यहां से बसों और ट्रेनों के जरिए उनके प्रदेशों तक पहुंचया गया था. उसी दौरान मजदूरों की साईकिलों को राधा स्वामी सत्संग व्यास के मैदान में खड़ा करवा दिया गया था.
दो साल से रखी थीं मजदूरों की साइकिलेंपिछले दो वर्षों से ये सभी साइकिल यहां खड़ी हुई थीं, लेकिन अब जिला प्रशासन ने इनमें से 5400 साइकिल नीलामी कर दी हैं. सभी 5400 साइकिल महज 21 लाख रुपये में बेच दी गईं. इस तरह एक साइकिल की औसत कीमत लगभग 370 रुपये बनी. यानी मजदूरों ने अपनी खून-पसीने की कमाई से जो साइकिल खरीदी थी उन्हें प्रशासन ने 370 रुपये में नीलाम कर दिया.
25 हजार मजदूरों ने छोड़ी थी साइकिलें, 14 हजार वापस ले गएलॉकडाउन में लगभग 25 हजार मजदूर अपनी साइकिल सहारनपुर में छोड़ गए थे. उस दौरान इन मजूदरों को एक-एक टॉकन भी दिया गया था. इन टॉकन केे आधार पर 14 हजार 600 मजदूर अपनी साइकिल ले गए, लेकिन 5 हजार 400 मजदूर ऐसे थे जो दो वर्ष बाद भी साइकिल लेने नहीं पहुंच सके. दो साल के इंतजार के बाद अब प्रशासन ने इन सभी साइकिल को 21 लाख 20 हजार रुपये में नीलाम कर दिया.
ठेकेदार बोला हमें भी घाटा हो गयाइन साइकिल को खरीदने वाले ठेकेदार का कहना है कि इनमें से काफी संख्या में साइकिल अब खराब हो चुकी हैं और हमें भी घाटा हो गया है. घाटे को पूरा करने के लिए हम इन साइकिल के पार्ट्स काट काटकर बेच रहे हैं. कोरोनाकाल में सहारनपुर में रुके प्रवासी मजदूरों की साइकिलों की हाल ही में हुई नीलामी के मुद्दे पर जिले के डीएम ने कहा है कि हम उन मजदूरों के खातों में नीलामी की रकम डालेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 17:07 IST
Source link
Punjab police file forgery case based on former IPS officer’s suicide note alleging Rs 8 crore cyber fraud
CHANDIGARH: Punjab Police have filed a case of forgery among other offences against cyber fraudsters who allegedly duped…

