अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में स्थित संग्रामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में आग गई. इससे हजारों की नकदी समेत दो लाख रुपये से ज्यादा की गृहस्थी जल गई. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाई, जबकि फायर ब्रिगेड आग बुझने के एक घंटे बाद पहुंची. अमेठी उपजिलाधिकारी सचिन यादव व तहसीलदार ने पीड़ित परिवार से मिलकर मदद का आश्वासन दिया है.
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गांव दला का पुरवा मजरे बनवीरपुर निवासी सरवन कुमार यादव के मकान में शनिवार दोपहर करीब दो बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई. घर में मौजूद 45 वर्षीय आशा ने लपटें देखकर शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन अगल-बगल के घर भी आग की चपेट में आ गए.
इसमें राम मिलन यादव, राम अवध यादव, दिनेश यादव, रंगीला यादव व कुंदन वर्मा के मकान को भी चपेट में ले लिया. जब तक दमकल दस्ता पहुंचा, तीन आवासीय घर व तीन छप्पर आग की लपटों में घिर गया. अग्निकांड में दो घरों की गृहस्थी, अनाज, कपड़े, भूसा व नकदी जलकर राख हो गई. चारों घरों के छप्पर, चारपाई सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए.
आग लगने पर दला का पुरवा गांव के आसपास के कई गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं फायर ब्रिगेड का वाहन आग बुझने के एक घंटे बाद पहुंची. इससे नाराज ग्रामीणों से फायर ब्रिगेड कर्मियों की नोकझोक भी हुई.
इस घटना की जानकारी होने के बाद एसडीएम सचिन यादव व तहसीलदार बृजमोहन गांव पंहुचे और अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके जले हुए घर को देखा. मौके पर मौजूद लेखपाल को आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट देने को कहा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Amethi news, Fire brigadeFIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 06:42 IST
Source link
Europe faces growing backlash over inclusive holiday season changes
‘Modern’ nativity sparks outrage in Belgium An art installation by German artist Victoria-Maria featuring the Christmas nativity scene…

