Uttar Pradesh

आजमगढ़ उपचुनाव: BJP-BSP ने किया प्रत्‍याशी का ऐलान, सपा में सस्‍पेंस बरकरार, रेस में हैं ये नाम



आजमगढ़. भारतीय जनता पार्टी ने 23 जून को होने वाले आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने आजमगढ़ से एक बार फिर भोजपुरी स्‍टारी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ पर भरोसा जताया है. वहीं, बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को प्रत्याशी घोषित किया है. वह अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं. जबकि समाजवादी पार्टी में प्रत्‍याशी को लेकर सस्‍पेंस बरकरार है.
दरअसल, शुक्रवार को खबर आयी थी कि सपा ने पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद के नाम पर मुहर लगा दी है. हालांकि इसके बाद पार्टी ने यू-टर्न ले लिया. इस बीच शनिवार को सुशील आनंद के बाद अब पूर्व सांसद और आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव ने भी पर्चा खरीद लिया है.

रमाकांत यादव ने 2 सेटों में खरीदा पर्चा
बहरहाल, पूर्व सांसद और आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से सपा विधायक बाहुबली रमाकांत यादव ने 2 सेटों में अपना पर्चा खरीदा है. वह जिले की राजनीति में काफी दबदबा रखते हैं. इसके अलावा वह 2009 लोकसभा चुनाव में भाजपा से सांसद चुने गए थे. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी रहते हुए रमाकांत यादव ने मुलायम सिंह यादव को कड़ी टक्कर दी थी.

निरहुआ ने जताया पीएम मोदी समेत कई नेताओं का आभार
भाजपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को कैंडिडेट बनाया है. इसके साथ उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ समेत तमाम नेताओं का फिर से भरोसा जताने के लिए आभार जताया है. आजमगढ़ सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पिछले विधानसभा चुनाव में मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद इस्तीफे से रिक्त हुई है. जबकि रामपुर सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के इस्तीफे से रिक्त हुई है. वह विधानसभा चुनाव में जेल में रहते हुए रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे और हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा हुए हैं. जबकि रामपुर संसदी क्षेत्र से भाजपा ने घनश्याम लोधी पर दांव खेला है, जो कि आजम खान के करीबी रहे हैं.

निरहुआ ने 2019 में आजमगढ़ से ठोकी थी ताल
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भाजपा के टिकट पर आजमगढ़ सीट पर ताल ठोकी थी, लेकिन वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुकाबले में 2 लाख 59 हजार 874 वोटों से हार गए थे. इससे पहले 2014 में भाजपा कैंडिडेट रमाकांत यादव को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से हार मिली थी. हालांकि रमाकांत यादव इस वक्‍त आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से सपा विधायक हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर 23 जून को मतदान होगा और मतगणना 26 जून को होगी. उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 मई को जारी की गई थी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, BSP chief Mayawati, Dinesh lal yadav nirahua, आजमगढ़FIRST PUBLISHED : June 04, 2022, 19:38 IST



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top