Sports

team india star batsman virat kohli mohammad azharuddin star batsman | Virat Kohli: महान कप्तान की विराट कोहली को सलाह, फॉर्म में लौटने का ये ही बचा है आखिरी रास्ता



Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान और स्टाइलिश बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी पर विश्वास रखना होगा. हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें एक शतक की जरूरत है. बता दें कि विराट कोहली ने पिछले 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ा है. 
विराट कैसे आएंगे फॉर्म में? 
अजहर ने शुक्रवार को खलीज टाइम्स के हवाले से कहा, ‘विराट कोहली के साथ ऐसा होता है कि अगर वह 50 रन भी बना लेते है, तो लोग कहते हैं कि वह अपनी बल्लेबाजी में असफल रहे हैं.’ 59 वर्षीय ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हर क्रिकेटर के साथ होता है, यहां तक कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी इस बुरे दौर से गुजरे हैं.’
ठोकना होगा एक शतक
हालांकि, अजहर ने महसूस किया कि कोहली जब तक एक शतक नहीं लगा देते तब तक उन्हें ऐसे ही आलोचकों का सामना करना पड़ेगा. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से तीनों फॉर्मेट में से किसी भी मैच में शतक नहीं जड़ा है. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 सीजन में खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने 16 मैचों में 22.73 पर 341 रन बनाए. हालांकि, कोहली ने 2016 सीजन में आरसीबी के लिए 973 रन बनाए थे.
अजहर ने कहा, ‘उनके बल्लेबाजी करने के ढंग में कोई कमी नहीं है. कभी-कभी आपको भाग्य की भी जरूरत रहती है. अगर उन्हें एक बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिलता है तो वे अपने आत्मविश्वास को फिर से वापस पा सकते हैं.’ अजहर ने यह भी उम्मीद जताई कि हाल ही में कप्तान के रूप में आईपीएल 2022 का खिताब जीतने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लंबे समय तक अपने फॉर्म में बने रहने की जरूरत है.
पांड्या को बताया बेहतरीन खिलाड़ी
उन्होंने अगे बताया, ‘पांड्या एक शानदार खिलाड़ी हैं, उनके नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन चोट के कारण वह टीम में नहीं थे. अब वह वापस आ गए हैं. वह अपने चार ओवर फेंक रहे हैं.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 16, 2025

Pilibhit News : बाघों के गढ़ में कैसे बढ़ रहा इस शिकारी बिल्ली का कुनबा? मछलियां इसकी फेवरेट, तैरने में पानी से भी तेज

Last Updated:November 15, 2025, 22:20 ISTPilibhit Tiger Reserve : 73,000 हेक्टेयर में फैला पीलीभीत टाइगर रिजर्व का विशाल…

Scroll to Top