लखनऊ. उत्तर प्रदेश की खाली हो रही 11 राज्यसभा सीटों के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के सभी आठ उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी समर्थित कपिल सिब्बल, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी और सपा के एक और उम्मीदवार को भी निर्विरोध जीत मिली है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि 11 सीटों के सापेक्ष 11 नामांकन पत्र वैध पाये गए. इसकी वजह से 3 जून ( शुक्रवार) को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा 11 प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया है.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की 31 मई को आखिरी तारीख थी. इस बीच 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच हुई और 3 जून को नाम वापस लिए जाने की अंतिम तारीख तय थी. अगर शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचन नहीं होता तो मतदान 10 जून को निर्धारित किया गया था.
यूपी से ये लोग पहुंचे राज्यसभाजानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय लोकदल (सपा समर्थित) से जयंत चौधरी, सपा के जावेद अली खान और निर्दलीय कपिल सिब्बल (सपा समर्थित) के अलावा भारतीय जनता पार्टी के डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, मिथलेश कुमार, डॉक्टर के लक्ष्मण, सुरेंद्र सिंह नागर और संगीता यादव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. हालांकि राज्यसभा के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से बताया गया था कि सभी 12 नामांकन पत्रों की जांच की गयी और जिसमें से 11 नामांकन पत्र सही पायें गये. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मौनी फल्हारी बापू का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया.
बता दें कि भाजपा ने अपने आठ उम्मीदवारों की घोषणा की थी. वहीं, समाजवादी पार्टी ने जावेद अली खान को मैदान में उतारा और निर्दलीय कपिल सिब्बल और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का समर्थन किया. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Jayant Choudhary, Kapil sibal, Laxmikant Bajpai, Rajya Sabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 21:30 IST
Source link
US government announces 3K dollars stipend for illegal immigrants if they sign up to self-deport by year-end
CHANDIGARH: To escalate mass deportations and slash enforcement costs, the United States has announced a Christmas offer for…

