Sports

harbhajan singh on playing 11 hardik pandya captain kl rahul yuzvendra chahal | Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने चुनी IPL की बेस्ट Playing 11, इन 6 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह



Harbhajan Singh On Playing 11: IPL 2022 समाप्त हो चुका है. गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता. अब हरभजन सिंह ने आईपीएल 2022 की अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन चुनी है. चौंकाने वाली बात ये रही कि इसके लिए हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी को इसमें नहीं चुना है. 
ओपनिंग के लिए इन्हें दी जगह 
हरभजन सिंह ने ओपनिंग के लिए जोस बटलर और केएल राहुल  को चुना है. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया. बटलर आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का खेल दिखाने वाले राहुल त्रिपाठी को तीसरे नंबर के लिए जगह मिली है. 
ऐसा है मिडिल ऑर्डर 
चौथे नंबर के लिए आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का लगाने वाले लियाम लिविंगस्टोन को चुना है. पांचवे के लिए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में लिया है. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए. विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है. केकेआर टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी जगह मिली है. 
इन गेंदबाजों पर किया भरोसा 
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए हरभजन सिंह ने टीम में राशिद खान, युजवेंद्र चहल को शामिल किया है. तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमरान मलिक और जोश हेजलवुड को चुना है. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर पर्पल कैप अपने नाम की है. उन्होंने 17 मैचों में 27 विकेट चटकाए, जोकि आईपीएल में किसी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 
हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन: 
जोस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और जोश हेजलवुड  



Source link

You Missed

Gurukul Girl Student’s Suicide Leads to Protests
Top StoriesOct 25, 2025

गुरुकुल छात्रा की आत्महत्या के बाद विरोध प्रदर्शन

करीमनगर: शुक्रवार सुबह पीवी रंगा राव गर्ल्स गुरुकुल स्कूल, वंगारा, भीमेडेवरपल्ली मंडल, करीमनगर जिले के हुस्नाबाद विधानसभा क्षेत्र…

To mark 350th martyrdom day of Guru Tegh Bahadur, month-long series of events launched in Punjab
Top StoriesOct 25, 2025

गुरु tegh bahadur के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब में एक महीने की श्रृंखला के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है।

चंडीगढ़: गुरु tegh bahadur की 350वीं शहादत दिवस के अवसर पर पंजाब में एक महीने की श्रृंखला की…

RJD had refused to name Muslim as Bihar CM in 2005: Chirag Paswan's minority reach-out
Top StoriesOct 25, 2025

आरजेडी ने 2005 में बिहार सीएम के रूप में मुस्लिम का नाम नहीं देने से इनकार किया था: चिराग पासवान की अल्पसंख्यकों की ओर की पहुंच

बिहार विधानसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय की भूमिका को लेकर राजद की नीतियों पर सवाल उठाए गए हैं।…

Scroll to Top