Uttar Pradesh

दिल्ली से गुम हुए नेपाल के युवक को 27 साल बाद पुलिस ने उसकी मां से मिलवाया, छलक पड़े आंसू



ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से गुम हुआ नेपाल का बच्चा 27 साल बाद युवक बनकर अपनी मां से मिलेगा. ये काम नोएडा की दादरी पुलिस ने किया है, जिन्होंने 27 साल बाद एक युवक को खोज निकाला है, जो 27 साल पहले एक बच्चे के रूप में दिल्ली में गुम हो गया था, और दादरी के कोट गांव में मासूम बच्चा सड़क पर रोता हुआ मिला था, जिसका उस वक्त वहीं के एक परिवार ने पालन पोषण किया.
गांव का एक परिवार 27 साल से उसकी परवरिश कर रहा था और अपने साथ रखे था. जब पुलिस ने युवक को अपनी मां से मिलाने के लिए ले जाने लगा तो बिछड़े परिवार के साथ जाते समय युवक की आंखें छलछला आईं.

पुराने परिवार से बिछड़ते समय युवक खूब रोया और परिजन भी रोते रहे.

परवरिश करने वाले परिवार की आंखें भी नम हो गईं. बिछड़ते वक्त युवक पुराने परिजनों से गले लगाकर रोया. पूरे परिवार की आंखें नम हो गईं और जिसने भी ये दृ’य देखा, वह भी भावुक हो गया और उसकी आंखें नम हो गईं. मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-ncr, Greater noida news, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 04, 2022, 01:08 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top