Sports

england vs new zealand kevin pietersen praised england team ben stokes joe root|ENG vs NZ: 141 पर ऑलआउट होने वाली इंग्लिश टीम की तारीफ कर गए पीटरसन, कह दी ये बड़ी बात



ENG vs NZ Test Series: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने शुक्रवार को कहा है कि लॉर्डस में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मेजबान टीम के 141 रन पर ऑलआउट होने के बावजूद उन्हें बल्लेबाजी क्रम में काफी अच्छी चीजें दिखाई दीं. न्यूजीलैंड को 132 रन पर ऑलआउट करने के बाद, इंग्लैंड पहली पारी में 141 पर सिमट गया.
पीटरसन ने की इंग्लैंड की तारीफ
पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स पर पहले दिन के खेल के बारे में कहा, ‘इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी. गेंदबाजी बहुत अच्छी थी. जेम्स एंडरसन फॉर्म में दिखें और लाइन और लेंथ का सही उपयोग किया.’ मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पीटरसन ने कहा कि चीजें धीरे-धीरे बेहतर होंगी, जो कि दिखाई दे रही है.
बेहद खराब रहा था इंग्लैंड का प्रदर्शन
पीटरसन ने कहा, ‘मैं टीम में बहुत अच्छी चीजें देख रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि यह अब आत्मविश्वास का खेल है. जब आप बल्लेबाजी की वजह से टेस्ट मैच हारते हैं, तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बेन स्टोक्स के तहत एक एक नई शुरूआत के बारे में कितनी बात करते हैं, ये खिलाड़ी जैसे लीज, क्रॉली, पोप सभी जानते होंगे कि वे कितने दबाव में हैं.’
इन दिग्गजों ने की आलोचना
लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक और माइकल वॉन इंग्लैंड के जल्द ही ऑलआउट होने पर आलोचना की. कुक ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, ‘इंग्लैंड के समर्थक के रूप में मेरे लिए निराशाजनक बात यह है कि हर बार जब यह बल्लेबाजी लाइनअप दबाव में आती है तो वे इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती. वे कल भी उस दबाव में नहीं थे, उन्होंने 59/0 तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की थी. लेकिन इसके बाद क्रॉली के आउट होते ही एक के बाद एक आउट होते चले गए.’



Source link

You Missed

Jharkhand's Kurmi community warns to boycott Ghatshila by-polls if denied ST-status
Top StoriesOct 21, 2025

झारखंड की कुर्मी समुदाय ने एसटी स्टेटस देने से इनकार किये जाने पर घाटशिला उपचुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है

रांची: कुर्मी समुदाय ने केंद्र और राज्य सरकार से 15 दिनों के भीतर तीन मांगों पर विचार करने…

Uttarakhand CM Dhami's marathon meetings fuel cabinet reshuffle buzz
Top StoriesOct 21, 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी की लंबी बैठकें कैबिनेट रिफेरल की चर्चा को बढ़ावा दे रही हैं

उत्तराखंड की सरकार में बदलाव की संभावना बढ़ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ नेताओं के…

Scroll to Top