Uttar Pradesh

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर को क्या मिलता है? 2020 में ऐसा था रिजल्ट



नई दिल्ली (UP Board Result 2022, UP Board Topper). यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा किया जाता है. हर साल यूपी बोर्ड परीक्षा में करीब 50-60 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. लेकिन इस साल इस संख्या में काफी गिरावट दर्ज हुई है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में करीब 47 लाख स्टूडेंट्स ही शामिल हुए थे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने की संभावना बन रही है. अभी तक की खबरों की मानें तो यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 10 जून तक जारी किया जा सकता है. हर राज्य की तरह यूपी बोर्ड परीक्षा के टॉपर को कई शानदार इनाम देकर पुरस्कृत किया जाता है. जानिए साल 2020 में यूपी बोर्ड टॉपर को क्या इनाम दिए गए थे.
2020 में ऐसे हुआ था टॉपर्स का सम्मानसाल 2020 में उत्तर प्रदेश में आयोजित की गईं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों स्टूडेंट्स को राज्य सरकार ने एक-एक लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया था. साथ ही टॉपर्स के घर तक जाने वाली सड़क का नामकरण भी उनके नाम पर किए जाने का ऐलान किया गया था. माना जा रहा है कि इस साल भी यूपी बोर्ड टॉपर को इसी तरह के इनाम दिए जा सकते हैं.
2020 में कैसा था यूपी बोर्ड रिजल्ट?साल 2020 में आयोजित की गई 10वीं बोर्ड परीक्षा में बागपत की रिया जैन 96.67 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉपर थीं. वहीं, 12वीं में बागपत के ही अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स हासिल कर टॉप किया था. 2019 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत मार्क्स लाकर व 12वीं की परीक्षा में बागपत की तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत मार्क्स लाकर टॉप किया था. 2018 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सारनाथ की वैष्णवी कुमारी ने 93.33 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे और 12वीं में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला एवं बाराबंकी के आकाश मौर्य 93.20 प्रतिशत मार्क्स लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Board Exam 2022, UP Board Results, उत्तर प्रदेशFIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 18:07 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Scroll to Top