Uttar Pradesh

ज्ञानवापी मामलाः गंगा के रास्ते जाएंगे 71 संत, करेंगे कथित शिवलिंग का अभिषेक



वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान वीडियोग्राफी में सामने आए कथित शिवलिंग को लेकर अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है. काशी के संत शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अपने शिष्यों को आदेश दिया है कि 4 जून को ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा. इस आदेश के बाद अभिषेक की तैयारी शंकराचार्य स्वरूपानंद के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने शुरू कर दी है. 4 जून को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर संतों का काफिला ज्ञानवापी की ओर बढे़गा. हालांकि प्रशासन ने आयोजन को कैंसिल कराने के लिए स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद बातचीत करनी शुरू कर दी है.गंगा के रास्ते निकलेंगेवहीं स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने इस अभिषेक के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए शुभ नक्षत्र में संतों का काफिला निकलेना का निर्णय लिया गया है जो कि पुष्य नक्षत्र होगा यानी सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ज्ञानवापी के लिए संत गंगा के रास्ते निकलेंगें. जिसमें पूरे 71 संत शामिल होंगे और 64 प्रकार की थाली सजाकर 64 तरीकों का अभिषेक किए जाने की तैयारी है.अविमुक्तेश्वरा नंद ने बताया कि कार्यकम को लेकर प्रशासन उनके पास आना शुरू कर दिया है. उनका आयोजन को कैंसिल करवाने का दबाव है लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया है. उनका कहना है कि आयोजन कैंसिल नहीं हो सकता है. लेकिन अगर प्रशासन संख्या पर कुछ बात करना चाहता है तो वो की जा सकती है. इस कार्यक्रम के एलान के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मचा हुआ है.प्रशासन के अधिकारी लगातार स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द से बातचीत कर इस आयोजन को कैंसिल करने के लिए कह रहे हैं. हालांकि संत भी अपनी बात पर अड़े हैं और आयोजन कैंसिल करने से साफ मना कर चुके हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 16:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Scroll to Top