Shreyas Iyer Buy New Car: श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. फिर भी उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. अय्यर अपनी तूफानी बैटिंग के लिए फेमस हैं. अब श्रेयस अय्यर कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक शानदार मर्सिडीज-AMG जी 63 4मैटिक एसयूवी खरीदी है.
इतनी है कार की कीमत
श्रेयस अय्यर ने इस लग्जरी कार Mercedes-AMG G63 खरीदी है. यह कार माइलेज के मामले में बहुत ही शानदार है. इस मॉडल में AMG 4.0 लीटर V8 बाइटर्बो इंजन दिया गया है जो 430kW (585hp) का आउटपुट देती है. इस कार का वजन दो टन से ज्यादा है. इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड पकड़ लेती है. यह कार चुनौतीपूर्ण रास्तों से निपटने में सक्षम है. इस कार की कीमत दो करोड़ 55 लाख रुपये है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लैंडमार्क Cars मुंबई ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को एक नई मर्सिडीज-बेंज जी63 खरीदने के लिए बधाई. इस कार का डिजाइन बेजोड़ है. हम स्टार परिवार में आपका स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप इस स्टार को चलाने में उतना ही आनंद लेंगे,जितना हमें आपकी कवर ड्राइव देखने में आता है.’
आईपीएल में किया खराब प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2022 में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच ही जीत पाई थी. अय्यर का बल्ला आईपीएल 2022 में खामोश रहा था. ऐसे में वह 9 जून से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज में बड़ी पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
चंदौली में राजघाट पुल पर यातायात डायवर्जन खत्म, अब पहले की तरह फर्राटा भरेंगे वाहन
Last Updated:December 20, 2025, 23:53 ISTChandauli traffic diversion : राजघाट पुल पर लागू यातायात डायवर्जन को पुलिस ने…

