Uttar Pradesh

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव: बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने किया नामांकन, अखिलेश यादव पर बोला हमला



आजमगढ़. जिले में लोकसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने गहमा गहमी के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के बाद बाहर निकले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने सधे अंदाज में केवल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ताबड़तोड़ जुबानी हमले शुरू किये. शाह आलम ने कहा कि अखिलेश यादव एमपी, एमएलए जीताना दूर की बात प्रधानी भी नहीं जीता पायेगें. उन्होने कहा कि वे अपनी पत्नी को या परिवार से मजबूत दावेदार को चुनावी मैदान में भेजे ताकि शिकायत न रहे कि कमजोर मोहरा था हार गया.
गुरूवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बसपा प्रत्याशी शाह आलम कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष में अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद बाहर निकले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि हम ईमानदार लोग है. अपनी मेहनत ईमानदारी व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव को जीतेगें. बसपा छोड़ एआईएमआईएम में जाने और फिर बसपा में वापस आने के सवाल पर शाह आलम ने कहा कि उनका जन्म बसपा में हुआ है. बसपा उनका घर है, लेकिन हमारे कठीन समय में एआईएमआईएम खड़ी हुई. हमारा उनसे कोई विवाद नहीं है.
अखिलेश यादव पर निशानाउन्होंने कहा कि हम जनता के लिए लम्बे चौड़े वादे नहीं बल्कि काम करके दिखाएंगें. शाह आलम ने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में मतों का ध्रुवीकरण हुआ. उस समय ऐसी परिस्थिति थी कि मुसलमान मतों का भी तेजी के साथ ध्रुवीकरण हुआ और समाजवादी पार्टी को वोट मिले, इसे स्वीकार करने में हमें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन वहीं पूरे प्रदेश के मुसलमानों ने जिसे सबसे अधिक वोट किया वह प्रत्याशी शाह आलम है. शाह आलम ने बिना अखिलेश यादव का नाम लिए कहा कि सीएम, पीएम इनको बनाना है, मुसलामानों का ताज बनना नहीं है. ये केवल अपना उल्लू सीधा करने के लिए मुसलमानों को भाजपा के खिलाफ दुश्मन की तरह खड़ा कर रखा है. मुसलमान या हम क्यों लड़े किसी से, हमने किसी से लड़ने का ठेका तो लिया नहीं है. शाह आलम ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी हैसियत पता है. इनको मामलू है कि इनकी आबादी महज आठ प्रतिशत है. ये एमपी, एमएलए तो छोड़िये प्रधानी भी नहीं जीता सकते. अब वह दिन आने वाला है. उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बसपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ अखिलेश यादव का गढ़ नहीं है. यहां लोग उनके गुलाम नहीं है. इस भ्रम से उनको वापस आ जाना चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azamgarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 06:39 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आज का वर्षा राशिफल : चावल करें दान, पेड़ का लगाएं भोग, भर जाएगी वृषभ राशि वालों की खाली तिजोरी – उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज का वृषभ राशिफल 7 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन कैसा रहने वाला…

Civic Works Give Edge to Congress in Jubilee Hills
Top StoriesNov 7, 2025

जुबीली हिल्स में सिविक कार्यों ने कांग्रेस को बढ़त दिलाई

हैदराबाद: जुबीली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र में यूसुफगुडा, रहमतनगर, बोराबंदा, एर्रगड्डा और शैखपेट के विभागों में कई करोड़ रुपये…

Scroll to Top