Uttar Pradesh

मामूली विवाद के बाद पहले दोस्त के ईंट मारी, फिर अगले दिन जहर देकर की हत्या



इटावा. जिले के सलेमुपर गांव में एक युवक ने अपने ही दोस्त की मामूली विवाद के बाद पहले ईंट मारकर घायल किया और फिर अगले दिन जहर देकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके मे हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में दो दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जानकारी के अनुसार भरथना सरैया गांव निवासी राकेश की सालिमपुर गांव निवासी दीपक से दोस्ती थी. राकेश के भाई ब्रजेश ने बताया कि बुधवार दोपहर एक मोटरसाइकिल से दोनों शराब के नशे में आए और किसी बात को लेकर आपस में झगड़ने लगे. विवाद इतना बढ़ गया की दोनों के बीच मारपीट हो गई और दोनों एक दूसरे पर ईंट पत्थर चलाने लगे. इस दौरान दीपक के परिजन मौके पर पहुंच गए और दोनों की समझा बुझा कर शांत कराया.घटना में राकेश की नाक व सिर पर गंभीर चोटें आ गई थीं. मारपीट की सूचना भरथना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर राजीनामा करा दिया और घायल राकेश को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. शाम को दीपक ने राकेश को फिर से शराब पीने के लिए घर बुलाया और दोनों साथ में बैठ कर शराब पी. इस दौरान राकेश ने अपने परिजन के साथ मिलकर दीपक को जहरीली वस्तु खिला दी. बाद में बेसुध हालत में उसे गांव के बाहर फेंक दिया. गुरुवार सुबह मृतक के भाई ब्रिजेश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. बाद में पुलिस जब आरोपी के घर जांच करने पहुंची तो घर में ताला लगा हुआ था और आरोपी परिवार सहित फरार था.मृतक की मां ने बताया कि रात करीब आठ बजे गांव के बाहर खेत में राकेश के पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस के समझौता कराने के बाद भी उसकी हत्या कर दी गई. ग्रामीणों के बताया कि मृतक और आरोपी में पिछले कई सालों से गहरी दोस्ती थी. बुधवार को अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद दीपक की हत्या कर दी गई. भरथना पुलिस मृतक के भाई ब्रिजेश की तहरीर पर दीपक उसके पिता औसान सिंह और मां वीरेश कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 18:35 IST



Source link

You Missed

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Rijiju calls Rahul Gandhi’s Haryana poll claims 'false and baseless', says attempts to defame India will fail

Scroll to Top