Uttar Pradesh

Agra : मदरसे के मौलाना पर नाबालिग छात्रा से दुष्‍कर्म का आरोप, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी



आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में मदरसे में पढ़ने वाली 12 वर्षीय एक लड़की ने उसे पढ़ाने वाले मौलाना पर कई बार दुष्‍कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी गुरुवार को दी. वहीं, आगरा पुलिस द्वारा मौलाना समेत चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (दुष्‍कर्म), 506 (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो कानून के प्रावधानों 5एफ व 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, मामले में आरोपी मौलाना शाकिर अपने बेटे, बेटी और दादा के साथ फरार है. प्राथमिकी में उसके दादा को भी नामजद किया गया है. इसके अलावा पुलिस मौलाना समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया, ‘आगरा के मदरसे से एक लड़की अपनी मां के साथ मेरे दफ्तर आयी और पूरी घटना बताते हुए मौलाना के खिलाफ शिकायत दी. लड़की ने कहा कि मदरसे में रहने वाली दूसरी लड़कियों के साथ भी मौलाना दुष्‍कर्म करता है.’
मदरसा मदीना तुली इस्लाम में 20-25 लड़कियां जानकारी के मुताबिक, यह मदरसा आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में धनौली के मुल्ला की प्याऊ के पास है. इसका नाम मदरसा मदीना तुली इस्लाम है. साथ ही बताया जा रहा है कि यह काफी पुराना है और यहां यूपी समेत अन्‍य कई राज्‍यों से बच्‍चे पढ़ने आते हैं. आरोप है कि मौलाना शाकिर अब तक कई लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है. वहीं, इस मामले में पीड़िता की मां ने थाना मलपुरा में 31 मई को एफआईआर दर्ज कराई थी. जबकि उसकी बेटी ने उसे 20 मई को दुष्‍कर्म की घटना के बारे में बताया था. वहीं, 12 साल की छात्रा की मां के मुताबिक, मौलाना शाकिर ने उसकी बेटी के साथ कई बार दुष्‍कर्म किया है. यही नहीं, उसने इस मामले को किसी को बताने या फिर पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं, आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया, ‘मदरसे में 20-25 लड़कियां हैं. मौलाना शाकिर समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Agra Police, MadarsaFIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 23:42 IST



Source link

You Missed

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top