Uttar Pradesh

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बोले- चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षा



लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ 3 जून को आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए सज-धज कर तैयार हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश विदेश के तमाम उद्योगपतियों का जमावड़ा शुक्रवार को राजधानी में रहेगा. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law And Order Prashant Kumar) ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर समारोह स्थल तक जोनवार सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे. उन्होंने बताया कि एसपीजी के मानकों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के प्रबंध हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि एंटी सबोटाज, एंटी माईन चेकिंग समेत सिक्योरिटी प्रोटोकॉल पूरे किए गए हैं. वहीं स्थानीय स्तर पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बनाया गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि ट्रैफिक में परेशानी होने पर शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी वाला राज्य बनाने एवं औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने के लिए आगामी 3 जून को लखनऊ में आयोजित होने जा रही ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारिया जोरों पर है. डाटा सेंटर, एग्री एंड एलाईड, आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनुफैक्चरिंग, हैंडलूम्स एंड टेक्सटाइल, रिन्यूबल एनर्जी, एमएसएमई, हाउसिंग एंड कमर्शियल, हेल्थ केयर, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, डिफेंस एंड एयरोस्पेस फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल सप्लाई, एजुकेशन, डेयरी समेत कई अन्य क्षेत्र में निवेश होगा.
80 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा निवेशइस सेरेमनी को भव्य बनाने के साथ ही उत्तर प्रदेश में देश के अग्रणी उद्योगपतियों और निवेशकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. जीबीसी-3 में 80 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश की 1400 से अधिक परियोजनाएं प्रस्तावित हैं. यह आयोजन उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य तक पहुंचाने में सहायक साबित होगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए उनका शिलान्यास करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Lucknow news, PM Modi, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 17:02 IST



Source link

You Missed

PM to launch year-long celebrations of 150 years of ‘Vande Mataram’
Top StoriesNov 7, 2025

प्रधानमंत्री 150 वर्षों के ‘वंदे मातरम’ के वर्ष-भर समारोहों की शुरुआत करने के लिए आगे आएंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे…

Scroll to Top