रामपुर. यूपी के रामपुर में 23 जून को लोकसभा का उप चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन किसी भी पार्टी ने अपना प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया है. वही भाजपा से उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. न्यूज 18 से बात करते हुए व्यापारी नेता संदीप सोनी ने कहा कि अगर भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व हमें टिकट देता है तो पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी हो चाहे अखिलेश यादव हों या धर्मेंद्र यादव कोई भी मैदान में आजाये उसको शत प्रतिशत हराएंगे. सोनी ने दावा करते हुए कहा कि करीब दो से ढाई लाख वोटों से रामपुर से हराकर भेजेंगे और भाजपा का परचम लहरायेंगे.
इसकी वजह यही है कि हमने 32 सालों से रामपुर की सरजमीं पर जनता, व्यापारी समाज और लोगों के लिए संघर्ष किया है. हर मुश्किल की घड़ी में उनका साथ दिया है. रामपुर की सरजमीं पर नेताओं ने जो बेरोजगारी पैदा की है उसको समाप्त कराने के लिए उद्योग लगाने का हमारा मिशन है. संदीप सोनी ने कहा कि अगर पार्टी हमे मौका देती है तो दो से ढाई लाख वोटों से जीतकर पार्टी का परचम लहरायेंगे. वहीं, रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान के इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है, जहां पर बीजेपी हरहाल में जीतने की कोशिश में है. दरअसल, बीजेपी ने राज्यसभा के लिए कुल 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित मुस्लिम नेता का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में अब नकवी के रामपुर से लोकसभा उपचुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया जा सकता.
UP: शादी के कुछ दिनों बाद कानपुर में सिपाही की हत्या, वारदात से मचा हड़कंप
इससे पहले बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव और विधायक आजम खान के बीच करीब दो माह से चल रही दूरियां खत्म हो गईं. अखिलेश ने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की है. करीब तीन घंटे चली वार्ता के बाद गिले-शिकवे दूर हो गए. रामपुर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी काफी देर तक चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि अखिलेश ने कह दिया कि आजम खान जिसे चाहें, उसे प्रत्याशी बनाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Azam Khan, CM Yogi, Mukhtar abbas naqvi, Rampur news, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP BJP, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 02, 2022, 10:42 IST
Source link
Opinion| Why Cooperation, Not Fear, Must Drive the Future of Trade Ties With America
Trade relations between India and the United States have been going through a roller-coaster ride. The recent broad…

