Uttar Pradesh

आईपीएल प्लेयर यश दयाल पहुंचे प्रयागराज, बोले- बनना है टीम इंडिया का हिस्सा



प्रयागराज. आईपीएल के पंद्रहवें सीजन में गुजरात टाइटंस टीम को चैंपियन बनाने में संगम नगरी प्रयागराज के तेज गेंदबाज यश दयाल का बेहद अहम योगदान रहा है. लीग मैचों से लेकर फाइनल तक यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को चैंपियन बनाने में अपनी खास भूमिका निभाई. टीम को चैंपियन बनाने के बाद यश दयाल पहली बार अपने घर प्रयागराज लौटे हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है.
अपने घर पहुंचे यश दयाल ने बताया कि क्रिकेट में उनके आइडियल भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं. फिल्मों में वह सबसे ज्यादा ऋतिक रोशन को पसंद करते हैं. हीरोइनों में वह दिशा पाटनी के बड़े प्रशंसक हैं. हालांकि इन्हें दिशा पाटनी की खूबसूरती ही ज्यादा पसंद है. यश का कहना है कि उन्होंने साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री ली हुई है. इसका उन्हें क्रिकेट के मैदान में भी खूब फायदा मिलता है.
इंटरनेशनल मैच खेलने का है सपनायश दयाल का कहना है कि आईपीएल की चैंपियन टीम का हिस्सा बनने और बेहतर प्रदर्शन करने से वह खुश तो है, लेकिन उन्हें असली ख़ुशी तब मिलेगी जब वह इंटरनेशनल मैचों में देश के लिए खेलेंगे. यश के मुताबिक देश के लिए क्रिकेट के किस प्रारूप में उन्हें खेलने का मौका मिलता है, यह कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि टीम इंडिया का हिस्सा बनना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है.
पिता भी रहे हैं क्रिकेटरयश का कहना है कि फाइनल मैच में मैदान में उतरते वक्त मानसिक दबाव ज्यादा था, लेकिन इसके बावजूद बेहतर प्रदर्शन करने में इसलिए कामयाब हुए. क्योंकि उनका लक्ष्य सिर्फ टीम को जीत दिलाना था. यश के पिता चंद्रपाल दयाल भी पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. हालांकि उन्हें बेटे जितनी कामयाबी नहीं मिल पाई थी. मां राधा दयाल का कहना है उनका सपना है कि बेटा यश एक दिन देश के लिए जरूर खेले. यश यहां पर सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही आए हैं. इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए बेंगलुरु रवाना हो जाएंगे.
9 मैचों में यश दयाल ने 11 विकेट चटकाएयश दयाल को पहली बार गुजरात टाइटंस ने तीन करोड़ बीस लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. इसके साथ ही पहली बार ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में शिरकत की. आईपीएल के 9 मैचों में यश दयाल ने 11 विकेट चटकाए तो वहीं फाइनल मैच में 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट झटके. गुजरात टाइटंस के फाइनल में मिली जीत में यश दयाल का भी बेहद अहम योगदान रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IPL, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 18:28 IST



Source link

You Missed

Shock and glee grip Chhattisgarh village as family brings back 'dead' man after burying wrong body
Top StoriesNov 6, 2025

छत्तीसगढ़ के गाँव में गलत शव को दफनाने के बाद ‘मृत’ व्यक्ति को वापस लाने से गाँव में हड़कंप मच गया।

सूरजपुर (छत्तीसगढ़): एक हफ्ते के भीतर, 25 वर्षीय पुरुषोत्तम के जीवन में एक अनोखा घटनाक्रम घटित हुआ। उनके…

Chinese astronauts stranded at Tiangong space station after debris strike
WorldnewsNov 6, 2025

चीनी अंतरिक्ष यात्री तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर फंस गए हैं जिसमें अवशेषों की टक्कर लग गई

चीन की अंतरिक्ष यान एजेंसी ने बुधवार को कहा कि चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर तीन सदस्यीय…

Scientists develop immune system breakthrough for pancreatic cancer
HealthNov 6, 2025

वैज्ञानिकों ने पैंक्रियास कैंसर के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली का क्रांतिकारी परिवर्तन विकसित किया है

नई रिसर्च में पाया गया है कि पैनक्रियास कैंसर के इलाज के लिए एक नया एंटीबॉडी उपचार विकसित…

Scroll to Top