Uttar Pradesh

आईपीएल प्लेयर यश दयाल पहुंचे प्रयागराज, बोले- बनना है टीम इंडिया का हिस्सा



प्रयागराज. आईपीएल के पंद्रहवें सीजन में गुजरात टाइटंस टीम को चैंपियन बनाने में संगम नगरी प्रयागराज के तेज गेंदबाज यश दयाल का बेहद अहम योगदान रहा है. लीग मैचों से लेकर फाइनल तक यश दयाल ने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को चैंपियन बनाने में अपनी खास भूमिका निभाई. टीम को चैंपियन बनाने के बाद यश दयाल पहली बार अपने घर प्रयागराज लौटे हैं. यहां उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है.
अपने घर पहुंचे यश दयाल ने बताया कि क्रिकेट में उनके आइडियल भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं. फिल्मों में वह सबसे ज्यादा ऋतिक रोशन को पसंद करते हैं. हीरोइनों में वह दिशा पाटनी के बड़े प्रशंसक हैं. हालांकि इन्हें दिशा पाटनी की खूबसूरती ही ज्यादा पसंद है. यश का कहना है कि उन्होंने साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री ली हुई है. इसका उन्हें क्रिकेट के मैदान में भी खूब फायदा मिलता है.
इंटरनेशनल मैच खेलने का है सपनायश दयाल का कहना है कि आईपीएल की चैंपियन टीम का हिस्सा बनने और बेहतर प्रदर्शन करने से वह खुश तो है, लेकिन उन्हें असली ख़ुशी तब मिलेगी जब वह इंटरनेशनल मैचों में देश के लिए खेलेंगे. यश के मुताबिक देश के लिए क्रिकेट के किस प्रारूप में उन्हें खेलने का मौका मिलता है, यह कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि टीम इंडिया का हिस्सा बनना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है.
पिता भी रहे हैं क्रिकेटरयश का कहना है कि फाइनल मैच में मैदान में उतरते वक्त मानसिक दबाव ज्यादा था, लेकिन इसके बावजूद बेहतर प्रदर्शन करने में इसलिए कामयाब हुए. क्योंकि उनका लक्ष्य सिर्फ टीम को जीत दिलाना था. यश के पिता चंद्रपाल दयाल भी पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. हालांकि उन्हें बेटे जितनी कामयाबी नहीं मिल पाई थी. मां राधा दयाल का कहना है उनका सपना है कि बेटा यश एक दिन देश के लिए जरूर खेले. यश यहां पर सिर्फ कुछ घंटों के लिए ही आए हैं. इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए बेंगलुरु रवाना हो जाएंगे.
9 मैचों में यश दयाल ने 11 विकेट चटकाएयश दयाल को पहली बार गुजरात टाइटंस ने तीन करोड़ बीस लाख की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था. इसके साथ ही पहली बार ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में शिरकत की. आईपीएल के 9 मैचों में यश दयाल ने 11 विकेट चटकाए तो वहीं फाइनल मैच में 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट झटके. गुजरात टाइटंस के फाइनल में मिली जीत में यश दयाल का भी बेहद अहम योगदान रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IPL, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 18:28 IST



Source link

You Missed

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top