Uttar Pradesh

Lakhimpur violence SIT in search of absconding Sumit Jaiswal raid in many districts upas



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) मामले में अब एसआईटी को फरार चल रहे सुमित जायसवाल (Sumit Jaiswal) की तलाश है. आरोप है कि सुमित जायसवाल थार गाड़ी से किसानों के कुचलने के बाद उतर कर भागा था. सुमित ही बता सकता है कि उस वक्त थार कौन चला रहा था? बता दें थार की ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स की पहचान को लेकर अभी संशय बना हुआ है. घटना में थार सवार अन्य लोगों की मौत हो चुकी है. सुमित की तलाश में कई जिलों में दबिश दी जा रही है.
इससे पहले शुक्रवार को मामले में गिरफ्तार अंकित दास को लेकर एसआईटी लखनऊ में गोमतीनगर के होटल सागर सोना पहुंची. पता चला है कि अंकित दास यहां वारदात के बाद 2 रात इसी होटल में रुका था. एसआईटी ने होटल की डीवीआर अपने कब्ज़े में ले ली है.
वहीं एसआईटी ने आरोपी अंकित दास के घर से रिपीटर गन और पिस्टल भी बरामद कर ली है. एसआईटी अंकित दास के साथ उसके गनर लतीफ को भी लखनऊ लेकर पहुंची है. सूत्रों के अनुसार लखीमपुर-तिकोनिया में इन्ही असलहों से फायरिंग हुई थी. पूछताछ के दौरान अंकित दास और लतीफ ने फायरिंग की बात कबूल की थी.
एसआईटी शुक्रवार की शाम को करीब 4 बजे अंकित दास और लतीफ उर्फ काले को थाना हुसैनगंज इलाके के क्ले स्क्वायर में बने एमआई अपार्टमेंट में लेकर आई. एमआई अपार्टमेंट में ही अंकित दास का फ्लैट है. बताया जाता है कि 3 अक्टूबर को वारदात के बाद अंकित अपने बॉडीगार्ड लतीफ उर्फ काले के साथ पिस्टल और रिपीटर गन से फायर करता हुआ भाग निकला था. कुछ देर लखीमपुर में रुकने के बाद वह अपने इसी फ्लैट में आया था और यहीं पर अपनी पिस्टल और रिपीटर गन छिपा दी थी.
बताया जाता है 3 अक्टूबर 4 अक्टूबर की रात अंकित राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित होटल सागर सोना में रुका था. बताया जाता है कि इस होटल की डीवीआर एसआईटी ने अपने कब्जे में ले ली है. अंकित दास के वकील अब्दुल्ला ने बताया कि अंकित दास की लाइसेंसी पिस्टल और लतीफ की रिपीटर गन एसआईटी ने अपने कब्ज़े में ली है.
आपको बताते चलें कि सीआरपीसी के 27 एविडेंस एक्ट के तहत पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान आरोपियों को वारदात में इस्तेमाल असलहे और अन्य चीजों की बरामदगी के लिए ले जाती है. आरोपियों की निशानदेही पर इन चीज़ों की बरामदगी की जाती है. आगे कोर्ट में चलने वाले ट्रायल के दौरान यह कार्यवाही काफी अहम होती है.
3 अक्टूबर को लखीमपुर में प्रदर्शनकारी 4 किसानों की थार जीप से कुचलकर मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने 4 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में अंकित दास भी थार जीप के पीछे अपनी काली फॉर्च्यूनर में सवार था. एफआईआर में काली फॉर्च्यूनर का भी जिक्र है, लिहाजा पुलिस ने अंकित दास और फॉर्च्यूनर में मौजूद उसके बॉडीगार्ड लतीफ उर्फ काले को भी आरोपी बनाया गया है. अंकित दास और लतीफ फिलहाल एसआईटी की कस्टडी रिमांड पर हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Opposition highlights unemployment under NDA rule, questions truth behind empowerment claim
Top StoriesNov 5, 2025

विपक्ष ने एनडीए शासनकाल में बेरोजगारी को उजागर किया, सशक्तिकरण के दावे की सच्चाई पर सवाल उठाए

NH और अन्य सड़कों के नेटवर्क को व्यापक रूप से उपलब्ध कराने और राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में…

Scroll to Top