Uttar Pradesh

ब‍िजली हुई गुल तो दुल्‍हन को कमरे में छोड़कर छत पर गया दूल्‍हा, लौटा तो उड़ गए होश, जानें आख‍िर क्‍या हुआ



शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बेहद अनोखी वारदात सामने आई है. यहां शादी की पहली ही रात नई-नवेली दुल्हन ने ऐसा झटका दिया कि दूल्हा बिल्कुल हैरान रह गया. दरअसल हुआ यूं कि शादी की पहली रात को अचानक घर की बत्ती गुल हो गई. ऐसे में दूल्हा थोड़ी हवा खाने के लिए छत पर चला गया. वहीं थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटा तो देखा कि दुल्हन वहां से नदारद है. इसके बाद उसने अपनी दुल्हन को ढूंढना शुरू किया तो पाया कि उसका सारा सामान भी गायब है. इसके अलावा घर में रखे जेवरात और नकदी भी नदारद हैं.
यह मामला शाहजहांपुर स्थित थाना कटरा के पलिया दरोबस्त गांव का है. यहां रिंकू सिंह नाम के युवक की कुशीनगर जिले के पटरबा थाना क्षेत्र में रहने वाली काजल से शादी हुई. वह 27 मई को बारात लेकर कुशीनगर गया और वहां से 28 मई को दुल्हन लेकर लौटे थे.
रिंकू सिंह के मुताबिक, शादी की पहली रात करीब 11 बजे बिजली चली गई. ऐसे में गर्मी ज्यादा होने की वजह से वह छत पर चले गए. इसके बाद रात करीब 2 बजे बिजली आने पर वह अपने कमरे में पहुंचा तो उसकी पत्नी वहां नहीं दिखी. इस पर उन्होंने घर में तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस दौरान देखा कि घर का मेन गेट भी खुला है. उन्होंने फिर पत्नी के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह भी स्विच ऑफ आ रहा था.
ऐसे में रिंकू ने घर के अन्य लोगों को जगाया और उन्हें दुल्हन के गायब होने की बात बताई. घर के लोग नई दुल्हन की तलाश में जुट गए. इसी दौरान उन्होंने पाया कि सोने-चांदी के जेवर, 11 हजार रुपये नकदी, मोबाइल और कई दूसरे सामान भी घर से गायब है. ऐसे में उन्हें समझते देर न लगी कि वह लुटेरी दुल्हन का शिकार बन गए हैं.
रिंकू ने इसके बाद मंगलवार को थाने जाकर इस मामले में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस उस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है. पटरबा थाने के प्रभारी निरक्षक प्रवीण कुमार सोलंकी ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुल्हन का जो नंबर दिया गया है, वह फिलहाल बंद है. साइबर सेल व कुशीनगर पुलिस की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Looter bride, Shahjahanpur News, UP policeFIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 11:45 IST



Source link

You Missed

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top