Indian Team 4 Wicketkeepers: दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन समाप्त हो चुका है. भारतीय फैंस को अब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का इंतजार है. अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है. टीम इंडिया में कप्तान केएल राहुल सहित चार धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि राहुल के साथ किस विकेटकीपर को खेलने का मौका मिलता है.
टीम इंडिया में शामिल हैं 4 विकेटकीपर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तान केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने अपने दम पर आरसीबी टीम को कई मैच जिताए. कार्तिक के पास अपार अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है. दिनेश कार्तिक की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. आईपीएल 2022 के 16 मैचों में दिनेश कार्तिक ने 330 रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे ईशान किशन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. पंत ने अपनी आक्रमक बैटिंग से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. ऐसे में उनका खेलना भी तय लग रहा है. वहीं, ईशान किशन बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल 2022 में उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. वह रन बनाने के लिए तरसते रहे. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं.
युवा प्लेयर्स को मिला मौका
सेलेक्टर्स ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया. साउथ अफ्रीका सीरीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. वहीं, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की भी टीम में वापसी हुई है. दूसरी तरफ सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय की टी20 टीम:
लोकेश राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
WB reports 9 deaths, including 5 suicides, allegedly due to fear of being excluded from voter list after SIR
“She was frightened because she had no documents and feared being deported. Out of panic, she consumed poison…

