Uttar Pradesh

ज्ञानवापी मामलाः काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे एम एस बिट्टा, कहा- मंदिर था और मंदिर ही रहेगा



वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सोमवार देर शाम को सर्वे का वीडियो लीक होने के बाद से आरोपों और बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एम एस बिट्टा काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे हैं. मंगलवार को पहुंचे बिट्टा ने मंदिर में दर्शन करने के बाद कहा कि बाबर के समय में मंदिरों का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि काशी में ज्योतिर्लिंग था और रहेगा. बाबर और औरंगजेब ने म‌ंदिरों को तोड़ा था यह सभी को मानना चाहिए.इसी के साथ उन्होंने एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने औरंगजेब की कब्र पर ओवैसी की ओर से चादर चढ़ाए जाने की बात की निंदा की. उन्होंने ओवैसी को सलाह दी कि वे खूनी इतिहास के पन्नों को खोलने की कोशिश न करें. औरंगजेब एक क्रूर और जालिम शासक था.मंदिर है और रहेगाबिट्टा ने कहा कि ज्ञानवापी से जो भी सबूत मिले हैं उसे देखकर यही लगता है कि यहां पर मंदिर था और मंदिर है. आने वाले समय में यहां पर मंदिर ही रहेगा. गौरतलब है कि बिट्टा काशी विश्वनाथ मंदिर अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के तहत देश में शांति की कामना करने के लिए पहुंचे थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 16:27 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top