Sports

MS Dhoni wins IPL trophy for record 4th time but remain behind Mumbai Indians Captain Rohit Sharma| 4 बार IPL खिताब जीतकर MS Dhoni ने बनाया रिकॉर्ड, लेकिन Rohit Sharma से अब भी पीछे



नई दिल्ली: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) चौथी बार आईपीएल टाइटल दिलाकर ये साबित कर दिया कि शेर कभी बूढ़ा नहीं होता. माही साल 2008 से ही सीएसके की कप्तानी करते आ रहे हैं, उनकी लीडरशिप में ‘येलो आर्मी’ (Yellow Army) ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
पिछले साल फ्लॉप थी CSK
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए पिछले साल बेहद निराशाजनक रहा था, सीएसके ने पिछले साल 14 में से महज 6 मुकाबले जीते थे और 12 अंकों के साथ वो प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर थी. ये पहला ऐसा सीजन था जब येलो आर्मी’ (Yellow Army) प्लेऑफ (Playoff) से बाहर थी.
धोनी ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा
एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने पिछले साल की नाकामी को भुलाकर इस सीजन लगातार शानदार प्रदर्शन किया और प्वाइंट्स टेबल में दूसरी पोजीशन हासिल की, फिर खिताब जीतकर अपने फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया.
रोहित से पीछे रह गए धोनी
एमएस धोनी (MS Dhoni)  को आईपीएल के सबसे कामयाबी कप्तानों में शुमार किया जाता है, लेकिन फिर वो लीडरशिप के मामले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पीछे रह गए हैं, ‘हिटमैन’ ने अपनी कैप्टनसी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 बार चैंपियन बनाया है. 

 
कौन कितनी बार बना आईपीएल चैंपियन?
1. मुंबई इंडियंस – 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) कप्तान रोहित शर्मा2. चेन्नई सुपर किंग्स – 4 बार (2010, 2011, 2018 और 2021) कप्तान महेंद्र सिंह धोनी3. कोलकाता नाइट राइडर्स – 2 बार (2012 और 2014) कप्तान गौतम गंभीर4. सनराइजर्स हैदराबाद – 1 बार (2016) कप्तान डेविड वॉर्नर5. डेक्कन चार्जर्स – 1 बार (2009) कप्तान एडम गिलक्रिस्ट6. राजस्थान रॉयल्स – 1 बार (2008) कप्तान शेन वॉर्न



Source link

You Missed

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top