Sports

Tilak Verma can be made a part of Team India in the coming series Rohit Sharma | Team India: विराट कोहली के लिए बड़ा खतरा बनेगा 19 साल का ये खिलाड़ी, रोहित जल्द देंगे पहला मौका



Tilak Varma IPL 2022: आईपीएल 2022 कई युवा खिलाड़ियों के लिए काफी यादगार रहा. इस सीजन से भारत को कई फ्यूचर स्टार मिल सकते हैं. आईपीएल के इस सीजन में इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, लेकिन टीम का एक युवा खिलाड़ी अपने धमाकेदार खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को आने वाले समय में टीम इंडिया का हिस्सा बना सकते हैं. 
इस खिलाड़ी को रोहित जल्द देंगे मौका
टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाती है. इस बल्लेबाजी को और मजबूत बनाने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आने वाले समय में 19 साल के तिलक वर्मा को टीम का हिस्सा बना सकते हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने खेल से सभी का दिल जीता है. इस सीजन में तिलक ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए. ये खिलाड़ी तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकता है, टीम इंडिया ये जगह अभी विराट कोहली की है.
IPL 2022 में मचाया धमाल
तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 36.09 की औसत से 397 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) बिल्कुल फ्लॉप रहे, लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इस सीजन में लगातार रन बनाए. तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में आतिशी बैटिंग करने के लिए फेमस हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस प्लेयर ने शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
तीनों फॉर्मेट खेलेगा ये खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने भी आईपीएल 2022 के दौरान कहा था कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेले सकते हैं. रोहित शर्मा के इस बयान का समर्थन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी किया था. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा था, ‘रोहित शर्मा ने सही कहा है कि सुनील गावस्कर ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाला खिलाड़ी बन सकता है. इसलिए ये अब उस पर निर्भर करता है कि वे थोड़ा अधिक मेहनत करे, अपनी फिटनेस सही करे, तकनीक को बेहतर करे और रोहित को सही साबित करे.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Scroll to Top