Sports

Hardik Pandya replaced Venkatesh Iyer in team india against south africa IND vs SA | IND vs SA: हार्दिक पांड्या की वापसी इस खिलाड़ी के लिए बनी मुसीबत, टीम इंडिया से होगी छुट्टी!



Hardik Pandya IND vs SA: IPL 2022 के शानदार अंत के बाद अब फैंस को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच ये सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेली जाएगी. इस सीरीज में सेलेक्टर्स ने दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी कराई है. पांड्या का टीम में आना एक धाकड़ खिलाड़ी के लिए बड़ा खतरा साबित होने वाला है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम की प्लेइंग XI का लगातार हिस्सा रहा है.
इस खिलाड़ी के लिए खतरा बने पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के बाद पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे थे. लेकिन अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई है. ऐसे में हार्दिक पांड्या के होते हुए वेंकटेश अय्यर के लिए प्लेइंग XI में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा.
खराब फॉर्म से जूझ रहे अय्यर
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए खराब फॉर्म से जूझते नजर आए थे. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2022 में खेले 12 मैचों में 16.55 की औसत से सिर्फ 182 रन बनाए थे. उनके बल्ले से इस सीजन में सिर्फ 1 फिफ्टी देखने को मिली थी. वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेल चुके हैं, इन वनड़े मैचों में उन्होंने 12.00 की औसत से 24 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में उन्होंने 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी हासिल किए हैं. 
IPL 2022 के चैंपियन बने पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान अपने पहले ही आईपीएल सीजन में चैंपियन बने. आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने इस सीजन में 131 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए और 8 विकेट भी चटकाए. हार्दिक ने फाइनल मैच में भी अपने दम पर टीम को मैच जिताया था. इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और 34 रन की पारी भी खेली थी.



Source link

You Missed

Andhra Leaders Condole Demise Of Telangana Poet Ande Sri
Top StoriesNov 10, 2025

आंध्र के नेता तेलंगाना कवि एंडे श्री की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष यएस शर्मिला ने मंगलवार को तेलुगु…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

जर्मनी की मंदी: अमेरिकी टैरिफ के बाद जर्मनी पर मार, चमड़े का कारोबार मंदी की आहट से थमा – उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के निर्यातकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पहले अमेरिका के बढ़े टैरिफ ने कारोबार…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 10, 2025

भाजपा ने बेंगलुरु जेल वीडियो को लेकर सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की

बेंगलुरु: कर्नाटक में भाजपा ने मंगलवार को यहां एक प्रदर्शन किया जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग…

Scroll to Top