Uttar Pradesh

Rajya Sabha Election: बीजेपी ने राज्‍यसभा चुनाव के लिए यूपी से दो और प्रत्‍याशियों का किया ऐलान, देखें लिस्‍ट



लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी के अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में दो नाम शामिल हैं. पार्टी ने शाहजहांपुर से पूर्व सांसद मिथलेश कुमार के साथ बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण के नाम का ऐलान किया है. इससे पहले रविवार को बीजेपी ने यूपी से छह नाम घोषित किए थे.
बता दें कि यूपी से 11 सीटों के लिए राज्‍यसभा चुनाव होना है, जिसमें से 8 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दल आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को तीन सीटों पर जीत मिल सकती है. वैसे उत्तर प्रदेश से कुल 31 सदस्य राज्यसभा के लिए चुने जाते हैं. चुनाव आयोग ने देश की कुल 57 राज्यसभा सीटों के लिए जो कार्यक्रम जारी किया है उसके मुताबिक, 31 मई नामांकन की आखिरी तारीख है. वहीं, 10 जून को मतदान होगा और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे.

भाजपा ने यूपी से इनको उतारा मैदान में
बहराहल, शाहजहांपुर से पूर्व सांसद मिथलेश कुमार और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण के नाम के ऐलान के साथ यूपी से आठ नाम हो गए हैं. इससे पहले रविवार को पार्टी ने यूपी बीजेपी से पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीकांत वाजपेयी के अलावा गोरखपुर के पूर्व विधायक डॉ. राधामोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह और संगीता यादव के नाम का ऐलान किया था.

यूपी में भाजपा और सहयोगियों की 8 सीटों पर जीत पक्‍की
यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए के 273 विधायक हैं. जबकि समाजवादी गठबंधन के पास कुल 125 सदस्य हैं. एक राज्यसभा सदस्य को जिताने के लिए कम से कम 34 सदस्यों का समर्थन मिलना जरूरी है. उस हिसाब से देखें तो भाजपा 11 में से आठ सीटें आसानी से जीतने की स्थिति में है. जबकि सपा गठबंधन भी तीन सीटें आसानी से जीत सकता है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जावेद अली खान, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और पूर्व कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल का प्रत्याशी बनाया है.

बता दें कि राज्यसभा के यूपी के 11 सदस्यों का 4 जुलाई को कार्यकाल का पूरा हो रहा है. इस लिस्‍ट में बीजेपी के जफर इस्लाम, शिव प्रताप शुक्ला, संजय सेठ, सुरेंद्र नागर और जयप्रकाश निषाद शामिल हैं. वहीं, सपा के सुखराम सिंह यादव, रेवती रमण सिंह और विशंभर प्रसाद निषाद शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Laxmikant Bajpai, Rajya Sabha Elections, UP BJPFIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 23:42 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Scroll to Top