Sports

IPL 2022 Rajasthan royals dhanashree verma viral video with jos buttler yuzvendra chahal gujarat titans| Dhanashree Dance Video: मैच हारने के बाद बटलर ने धनाश्री के साथ जमकर किया डांस, साइड में खड़े देखते रहे चहल



Dhanashree Verma Dance Video: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से हराया. राजस्थान के लिए जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने शानदार खेल दिखाया. फाइनल में हार के बाद जोस बटलर जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए. 
बटलर ने किया डांस 
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ डांस करती हुईं दिखाई दे रही हैं. वीडियो में धनश्री पति चहल और घातक बल्लेबाज बटलर को हुक स्टेप सिखाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में एक जगह युजवेंद्र चहल साइड में खड़े होकर धनश्री और बटलर का डांस देखते हैं. इस वीडियो के कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. धनश्री ने लिखा कि हम यहां हैं. ऑरेंज और पर्पल के बीच में पिंक. गुलाबी रंग महिलाओं को दर्शाता है. वहीं, आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप और जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की है. 

वीडियो हुआ वायरल 
धनश्री के द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को फैंस को बहुत ही पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है. एक यूजर ने लिखा है कि बहुत ही शानदार. वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि तीनों देखने में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं. धनश्री सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ नई जानकारियां साझा करती रहती हैं. 
चहल ने किया कमाल 
युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहले बने रहे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 27 विकेट अपने नाम किए. चहल बहुत ही किफायती भी साबित हुए हैं. वहीं, जोस बटलर ने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 863 रन बनाए. मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी.  



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top