Uttar Pradesh

फ्री फायर गेम की लत लगाकर पड़ोसी ने कारोबारी के बच्चे से कराई लाखों की चोरी, फिर इस तरह खुला राज



लखनऊ. यूपी के लखनऊ के वजीरगंज इलाके में एक कारोबारी के 10 साल के बच्चे को मोहल्ले में ही रहने वाले एक किशोर ने ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम फ्री फायर की लत लगा दी. बाद में बच्चे से गेम की हाई लेवल आईडी बनवाने के नाम पर छह लाख रुपये मांगे. इस रकम के लिए बच्चे से उसके ही घर में चोरी करवाई गई. पुलिस ने इस मामले में 17 साल के एक नाबालिग को पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी के तौर पर उसके चाचा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से तीन लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि वजीरगंज के रहने वाले कारोबारी अनीस अहमद के घर से कई बार में चार लाख बीस हजार रुपये चोरी हुए थे. अनीस अपने घर के नौकरों पर चोरी का शक करते थे, लेकिन कोई सबूत न होने पर कुछ बोल नहीं पाते थे. चोरी की लगातार घटनाओं से परेशान अनीस ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए, लेकिन उसी सीसीटीवी कैमरे से खुलासा हुआ कि उनका दस साल का बच्चा ही घर से रुपये चुराता था.
सीसीटीवी में चोरी करता दिखा खुद का ही बेटा, फिर हुआ खुलासासीसीटीवी से हुए खुलासे में जब खुद का ही बच्चा रुपये चोरी करता मिला तो बच्चे से पिता ने इस पर पूछताछ की. इसमें पता चला कि मोहल्ले में रहने वाले एक किशोर ने उसको ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने की लत लगा दी थी और गेम की हाई लेवल आईडी बनाने के लिए अनीस के बच्चे से छह लाख रुपये मांगे. अनीस के बच्चे ने कई बार में घर से चार लाख बीस हजार रुपये चुराए और उन्हें ले जाकर उस किशोर को दिए. जांच में पता चला कि किशोर का चाचा निजाम अहमद बच्चों को ऑनलाइन गेम की लत लगा कर उनसे उनके ही घर में चोरी करवाता है.
आरोपी निजाम गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछइस जानकारी के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई. उसने फौरन आरोपी निजाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. निज़ाम के किशोर भतीजे से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इस तरह के कितने बच्चों को इन्होंने गेम की लत लगाकर ठगी का शिकार बनाया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow crime news, UP news, लखनऊFIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 16:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top