Sports

IPL 2022 Gujarat Titans spinner Rashid Khan recalls conversation with virat kohli during net session| IPL: कोहली और राशिद खान के बीच बातचीत का हुआ खुलासा, शतक के सूखे पर विराट ने कही थी ये बात



Virat Kohli Rashid Khan: गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022  की ट्रॉफी जीत चुकी है. रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में हार्दिक पांड्या की इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया. गुजरात की कामयाबी में स्टार स्पिनर राशिद खान का अहम रोल रहा. उन्होंने टूर्नामेंट में 19 विकेट लिए. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्होंने अच्छी पारियां भी खेली. 
राशिद खान ने कोहली के साथ हुई बातचीत को किया साझा
इस बीच उन्होंने सीजन की शुरुआत में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ हुई बातचीत को साझा किया. कोहली की बात करें तो उनके लिए आईपीएल का ये सीजन बेहद खराब रहा. वह 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन ही बना सके, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है. 
राशिद खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि कोहली ने पॉजिटिव रहने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा बहुत जल्द लंबी पारी आने वाली है. बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी शतक साल 2019 में निकला था. राशिद खान ने कहा कि कोहली के बल्ले से बहुत जल्द शतक आएगा. हम उनके शतक का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि ये जल्द खत्म होगा. हालांकि वह 60 से 70 रन के बीच बना रहे हैं. 
राशिद ने आगे कहा कि देखिए टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 60, 70 रन मुश्किल स्थिति में बनाए हैं. लेकिन उन्होंने शतक नहीं बनाया है. उनका स्तर इतना ऊंचा है कि जब वह बल्लेबाजी करने आते हैं तो उनसे शतक की उम्मीद की जाती है. 
‘बहुत जल्द आएगी कोहली की अच्छी पारी’
अफगानिस्तान के इस स्टार स्पिनर ने आगे कहा कि प्रैक्टिस सेशन में मेरी और कोहली की मुलाकात हुई. कोहली नेट में काफी देर तक बल्लेबाजी किए. वह मुझे बता रहे थे कि कुछ बहुत जल्द आने वाला है और वो अच्छी पारी जल्द ही आएगी. राशिद के मुताबिक, कोहली ने कहा कि उनका काम है कड़ी मेहनत करना और मैच से पहले अच्छे से तैयारी करना. 
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलेंगे. टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया तीन वनडे मैच और टी20 सीरीज भी खेलेगी. माना जा रहा है कि सीमित ओवरों की सीरीज में कोहली खेलेंगे. 



Source link

You Missed

Scroll to Top