गोरखपुर. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 6 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से पूर्व विधायक डॉ. राधामोहन अग्रवाल (Radha Mohan Agarwal) का नाम भी शामिल है. हाल में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में डॉ. राधामोहन अग्रवाल ने अपनी गोरखपुर शहर सीट सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए खाली कर दी थी, जिस पर वह साल 2002 से जीतते आ रहे थे. राधामोहन अग्रवाल लगातार चार बार बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर शहर सीट से चुनाव जीते थे.
गोरखपुर शहर सीट पर लंबे समय से गोरखनाथ मंदिर प्रभाव रहा है. अग्रवाल को भी मंदिर और गोरक्षपीठाधीश्वर यानी सीएम योगी आदित्यनाथ का सहयोग मिलता रहा. लेकिन जब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 आया, तब उन्हें यह सीट योगी आदित्यनाथ के लिए खाली करनी पड़ी थी. बताया जाता है कि सीएम योगी के सहयोग से ही साल 2002 में डॉ. राधामोहन अग्रवाल को हिंदू महासभा से विधानसभा चुनाव में टिकट मिला. चुनाव जीत कर पहली बार वह विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 2007 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए.
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में सुनवाई आज, सर्वे रिपोर्ट को लेकर हो सकता है अहम फैसला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2007 से लेकर 2017 तक बीजेपी के टिकट पर डॉ. अग्रवाल ने लगातार तीन बार गोरखपुर शहर सीट पर जीत दर्ज की. वहीं इनकी संपत्ति की बात की जाए तो 2017 के विधानसभा चुनाव से जुड़े हलफनामें के मुताबिक अग्रवाल और उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 1 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक रुपये जमा है. मोटर व्हीकल के तौर पर उनके पास एक होड़ा एक्टिवा स्कूटी और एक मारूति 800 है.
कौन हैं डॉ. राधामोहन अग्रवालबता दें कि डॉ. राधामोहन अग्रवाल का जन्म 2 अक्टूबर 1964 को गोरखपुर में हुआ था. इन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से 1976 में MBBS और 1981 में पीडियाट्रिक्स में एमडी की डिग्री हासिल की. कॉलेज के दिनों से ही इनकी राजनीति में सक्रियता बढ़ गई थी. पहले 1974 में जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए और फिर बीएचयू टीचर्स एसोसिएशन के सचिव बने. पहली बार गोरक्षपीठ के तत्कालीन उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ के सहयोग से साल 1998 में अग्रवाल गोरखपुर के चुनाव संयोजक बनाए गए. 20 जनवरी साल 1988 में उनकी शादी रागिनी अग्रवाल के साथ हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Gorakhpur city news, Gorakhpur news, Rajya Sabha Elections, UP BJP, UP politics, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 08:45 IST
Source link
Amit Shah targets RJD and Congress at Bihar rallies, predicts ‘massive majority’ for NDA
BETTIAH/MADHUBANI: Union Home Minister Amit Shah on Thursday addressed election rallies in Bettiah, Motihari and Madhubani as 18…

