Sports

Who will win ICC T20 World Cup 2021, Sri Lanka Muttiah Muralitharan comments | T20 World Cup 2021: कौन सी टीम है खिताब की दावेदार? मुरलीधरन ने कही अहम बात



दुबई: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने कहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) की ट्रॉफी जीतने के लिए कोई भी टीम साफ तौर से दावेदार नहीं है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से ओमान की राजधानी मस्कट में शुरू होगा जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा.
‘कोई भी टीम उठा सकती है ट्रॉफी’
मुरलीधरन ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बारे में सबसे रोमांचक बात यह है कि कोई टीम साफ तौर से दावेदार नहीं है. यूएई और ओमान में टूर्नामेंट में आने पर, ऐसा लगता है कि कोई स्टैंडआउट पक्ष नहीं है और नतीजा ये है कि, बड़ी तादात में शामिल हुई टीमों में से कोई भी टीम ट्रॉफी उठा सकती है.’
‘पावरप्ले सबसे अहम’
मुरलीधरन का मानना है कि पावरप्ले के ओवर टीमों के लिए अहम होंगे, चाहे पहले बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. उन्होंने कहा, ‘अहम फैक्टर पहले 6 ओवर होंगे. टीमों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है, चाहे वे बल्लेबाजी कर रहे हों या गेंदबाजी. मुझे लगता है कि 70 से 80 फीसदी खेल उन पहले 6 ओवरों पर निर्भर करता है और नतीजा यह होता है कि आप उस अवधि में कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं.’
‘अच्छी शुरुआत जरूरी’
मुरलीधरन ने कहा, ‘लोग बाद के ओवरों को देखेंगे और निश्चित तौर पर वो भी अहम हैं, लेकिन अगर आप शुरुआत में इसे सही नहीं पाते हैं, तो पकड़ने के लिए बहुत कम समय होता है. ये वनडे मैच या टेस्ट मैच की तरह नहीं है, सब कुछ एक अच्छी शुरुआत पर निर्भर करता. यही वजह है कि मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप व्यापक रूप से खुला हुआ है.’
श्रीलंकाई टीम पर बोले मुरली
श्रीलंका के बारे में मुरलीधरन कहा कि मौजूदा टीम अच्छा नहीं खेल रही है जिसके कारण ही वह टूर्नामेंट के सुपर-12 स्टेज में नहीं है.उन्होंने कहा कि श्रीलंका को खेल का आनंद लेने की जरूरत है और उसे दबाव में नहीं आना है.



Source link

You Missed

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

पत्रकार ने कश्मीर और PoK की कर दी तुलना, बताई ऐसी बातें, जानकर आपको होगा गर्व
Uttar PradeshNov 5, 2025

सुपर कंप्यूटर से बदलेगी सीएसजेएमयू की तस्वीर, अब पढ़ाई और रिसर्च होगी तेज

कानपुर में तकनीकी क्षेत्र में एक बड़ी छलांग, सीएसजेएमयू में सुपर कंप्यूटिंग हब की स्थापना कानपुर में छत्रपति…

Scroll to Top