रिपोर्ट :- अखंड प्रताप सिंह ,कानपुरकानपुर महानगर में अब फरियादियों को थाने में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ना ही थानेदार अब उनको नजरअंदाज कर पाएंगे.क्योंकि अब थाने की पल-पल की निगरानी खुद कानपुर पुलिस के मुखिया पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा करेंगे.जी हां कानपुर में थानों की निगरानी करने के लिए एक तीसरी आंख लगाई गई है.जिससे पुलिस कमिश्नर थाने में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे और कहीं पर भी कोई गलत गतिविधि दिखती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.23 थाने हुए सीसीटीवी से लैसआपको बता दें कानपुर कमिश्नरी में अभी 34 थाने हैं जिनमें से 23 थानों में सीसीटीवी इंस्टॉल हो गया है.इन 23 थानों की एक-एक पल की मॉनिटरिंग कमिश्नर ऑफिस से हो रही है.पुलिस आयुक्त लगातार थानों पर हो रही गतिविधियों पर नजर बनाए रखते हैं.उन्होंने बताया कि अभी इसकी शुरुआत कर दी गई है.आने वाले कुछ दिनों में कानपुर का हर थाना सीसीटीवी से लैस होगा.जाने क्या बोले पुलिस आयुक्तपुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में बताया कि कई बार फरियादी शिकायत करते हैं कि थाने में उनकी सुनवाई नहीं होती है और थानेदार उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं.लेकिन अबथाने में पुलिस कर्मियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.इतना ही नहीं जब थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को यह पता रहेगा कि उनकी रिकॉर्डिंग चल रही है तो ऐसे में वे लोग फरियादियों की मदद करेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेंगे.उन्होंने बताया कि अभी 23 थानों में सीसीटीवी इंस्टॉल हो गए हैं.कुछ दिनों में सभी थानों में सीसीटीवी लगा दिए जाएंगे.वहीं अधिकारियों के कार्यालयों में भी सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि पुलिस की इस व्यवस्था से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.इतना ही नहीं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में साउंड की व्यवस्था भी की गई है जिससे थाने में होने वाली हर गतिविधि के साथऑडियो भी पुलिस कमिश्नर तक पहुंचेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 23:28 IST
Source link
Jharkhand BJP to issue ‘arop patra’ to reveal ‘true face’ of Hemant Soren government 2.0
RANCHI: Jharkhand BJP has announced the preparation of an ‘Arop Patra’ to reveal the ‘true face’ of the…

