Uttar Pradesh

खाप महापंचायत में टिकैत ने चेताया: सरकार बात करे, नहीं तो उखाड़ देंगे खेतों में गड़े बिजली के खंबे



मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के काकड़ा गांव में रविवार को बालियान खाप के द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया. इसमें किसानों की समस्याओं के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों पर चर्चा हुई. भारतीय किसान यूनियन से अलग होकर बने दूसरे संगठन भारतीय किसान अराजनैतिक के बाद क्षेत्र में ये पहली महापंचायत थी, जिसमें अधिकांश खापों के चौधरियों के साथ-साथ आसपास के जनपदों से भी किसानों ने हिस्सा लिया था. इस महापंचायत में बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुख्य चेहरा रहे.
किसानों के प्रति सरकार की नीतियों को लेकर इस महापंचायत में टिकैत बंधुओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. पंचायत के दौरान बिजली को लेकर जहां मंच से नरेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार के लिए रास्ते खुले हैं. उन्हें बात करनी है तो करें वरना शहरों में भी बिजली सप्लाई नहीं होने देंगे. हमारे खेतों में जो खम्बे बिजली के खड़े हैं उन्हें उखाड़ फेंकेंगे.
अब खाप चौधरियों पर आ गई बात: नरेश टिकैत
उन्होंने कहा गोली खाने के लिए भी हम तैयार हैं और बालियान खाप से शहीदी जत्था भी तैयार हो जाये. नए बने संगठन पर तंस कसते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि जिसने इस संगठन में अपने वजन के बराबर नमक खा लिया हो और वो भी गद्दारी करके जा रहे हैं तो उन्हें कोई माफ़ नहीं कर सकता है. खापों पर बोलते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि खाप चौधरियों पर अब ये बात आ गई है. आप लोगों ने समय समय पर किसानों का सम्मान बचाया है. हो सके हमारे पर भी कहीं भूलचूक हो जाती होगी. हम इतने बड़े तो हैं नहीं, लेकिन इस जनता के भरोसे हम कुछ भी कर सकते हैं.
राकेश टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी
वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को जवाब देना होगा कि इस क्षेत्र के लोगों पर मुकदमे दर्ज करके दबाने का काम करते हैं. इस क्षेत्र को आप जितना दबाओगे ये उतना ही सामना करेगा. ये सरकार कान खोलकर सुन ले… आप दबा नहीं सकते किसी को. इस किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश नहीं करना. हम सरकार से बात करना चाहते हैं. ये हमारी कमज़ोरी नहीं है. ट्यूबवेलों पर मीटर लगाने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप जबरदस्ती करोगे तो घर में लगे मीटर भी उखाड़कर थाने में जमा होगा. आप अपनी पॉलिसी हमें बताओ. बड़े आंदोलन की आपको तैयारी करनी है. बहुत सी पॉलिसी है जिसका हम इसका विरोध करेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Khap Panchayat, Muzaffarnagar news, Rakesh Tikait, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 22:37 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top