Uttar Pradesh

उन्नाव: पुलिस के हत्थे चढ़े तो कान पकड़कर रोने लगे 6 शातिर चोर, लाखों की ज्वैलरी, कैश व तमंचा बरामद



उन्नाव. उन्नाव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्विलांस व मुखबिर की निशानदेही पर 5 थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले 6 शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं. इन चोरों के पास से लाखों का माल, जेवरात, कैश व पिकअप वाहन, बाइक, तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए शातिर चोर अपराध से तौबा करते हुए कान पकड़कर रोते नजर आए. पुलिस ने उन्हें चोरी, लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
उन्नाव पुलिस के लिए बीते कुछ दिनों में चोरी की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देकर चुनौती बने एक शातिर चोर गिरोह के 6 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुरवा कोतवाली क्षेत्र में ज्वैलर्स के यहां लाखों की चोरी हो या फिर मौरावां में चोरी की घटना हो. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने एसओजी, सर्विलांस टीम के अलावा थाना प्रभारियों को जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के सख्त आदेश दिए थे. इसके बाद सर्विलांस टीम ने संदिग्ध नंबरों का ट्रेस करते हुए मुखबिर की सूचना पर बीते 3 दिनों में एसओजी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कई स्थानों पर दबिश दी.
पूछताछ में स्वीकारा जुर्मताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान शनिवार की रात उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई. पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गदोरवा गांव के बाहर जंगलों में 6 संदिग्ध युवकों को घेरकर हिरसत में ले लिया गया. पुलिस की पूछताछ में लोगों ने पुरवा कस्बे में ज्वेलर्स व्यवसाय के यहां चोरी के अलावा आचरण थाना क्षेत्र बिहार थाना क्षेत्र रामा रामा मौरावा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया.
लोध गैंग का सरगना है रविपकड़े गए आरोपियों में रवि, सत्यम, संदीप व कुलदीप अचलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वीरेंद्र बिहार थाना क्षेत्र व पवन बीघापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपियों में से रवि लोध गैंग का सरगना बताया जा रहा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिकअप लोडर, बाइक तमंचा व जिंदा कारतूस के अलावा लाखों रुपये की क़ीमत के सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं.
खुलासा करने वाली टीम सम्मानितएसपी दिनेश त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरों के गैंग को पकड़ा है. जिनके पास से माल की बरामदगी की गई है. खुलासा करने वाली टीम को सम्मानित किया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Unnao Crime News, Unnao Police, UP newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 18:24 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top