नोएडा. गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने पिछले साल फरवरी में हुये दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आठ बदमाशों की करीब चार करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति को आज कुर्क किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह की विशेष न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत आठ आरोपियों की करीब चार करोड़ों रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने भरी पंचायत में पिछले साल आठ फरवरी को ताबड़तोड़ फायरिंग कर अमित और सेलक की हत्या कर दी थी. इसमें कई लोग घायल हो गये थे.
वहीं, बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने अपराधियों/माफिया/गैंगस्टर के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में अबतक करीब 200 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं, उनकी करीब नौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने नोएडा सेक्टर-108 स्थित अपने कार्यालय में बीती रात बैठक की और 25 मार्च से शुरू विशेष अभियान के तहत बीते 100 दिन की प्रगति की समीक्षा की.
उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएप्रवक्ता ने बताया था कि समीक्षा के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सिंह ने अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उन्होंने अभियान के बारे में बताया कि इस दौरान छह मामलों में कुल 6,09,55,000 रूपये की संपत्ति जब्त की गई. इसी प्रकार 71 विविध माफियाओं ( भू/खनन/शराब माफिया सहित) सहित कुल 198 आरोपियों के खिलाफ गुंडा व गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी 3,72,25,000 रुपये की कथित अवैध संपत्ति जब्त की गई है. प्रवक्ता ने बताया था कि बैठक में पुलिस आयुक्त ने आगे की रणनीति पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन शीर्ष-10 अपराधियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, उनके स्थान पर नये शीर्ष-10 अपराधी चिह्नित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Noida Police, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 15:47 IST
Source link
4-year-old girl sexually assaulted in Mumbai school; female staffer held
MUMBAI: A four-year-old girl has allegedly been sexually assaulted at a well-known school in Mumbai, leading to the…