Uttar Pradesh

CM योगी आज BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल, जानिए किन मुद्दों पर होगा मंथन



संकेत मिश्रा
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को लखनऊ में होने जा रही है. किंग जार्ज मेडिकल कालेज के कन्वेंशन सेंटर में होने कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) करेंगे. बैठक में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने वाले कार्यक्रमों सहित पार्टी की 2024 को लेकर आगामी रणनीति पर मंथन होगा. इसमें केंद्र सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष के खाली पड़े पदों पर भी नाम की चर्चा होगी. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल मौजूद रहेंगे.

बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, महापौर और अन्य विशिष्ट आमंत्रित सदस्य भाग लेंगे. इस बैठक में पार्टी मिशन 2024 पर अपनी प्रारंभिक रणनीति बनाएगी. सभी पदाधिकारियों को चुनाव के लिए जिम्मेदारियां दी जाएंगी. पार्टी संगठन चुनाव प्रचार व सरकार के कामकाज को लेकर रणनीति तैयार करेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि उस बैठक में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा संभव है. वहीं मीडिया रिपोर्टों की माने तो पश्चिमी यूपी से आने वाले पार्टी के किसी विश्वासपात्र नेता को इस बार यूपी बीजेपी की कमान दी जा सकती है.

सीएम योगी बोले- अगर कांग्रेस ने वीर सवारकर की बात मानी होती तो देश विभाजन की त्रासदी से बच जाता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के संभावित नामों में कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक, अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम, विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक तथा केंद्र सरकार में मंत्री संजीव बालियान के अलावा कई नेताओं के नाम पर चर्चा हो सकती है. कार्यसमिति की इस इस बैठक में पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम के साथ ही खाली पड़े अन्य पदों के नाम पर भी चर्चा होगी. बता दें कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह फिलहाल प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. उनको भी पद छोड़ा होगा, उनके साथ ही कैबिनेट मंत्री एके शर्मा को भी उपाध्यक्ष पद छोड़ना होगा. यह सारे परिवर्तन 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे. इनमें जाति और क्षेत्रीय समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, CM Yogi Adityanath, Lucknow news, Swatantra dev singh, UP BJP, UP Politics Big Update, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 29, 2022, 08:40 IST



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top