Uttar Pradesh

Vat Savitri 2022:-इस खास दिन वट वृक्ष के नीचे करिए पूजा,मिलेगा अखण्ड सौभाग्य का वरदान



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीवाराणसी:-सनातन धर्म में वट सावित्री पूजा (Vat Savitri puja) का विशेष महत्व है.हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को ये विशेष पूजा की जाती है.इस खास दिन पर महिलाएं व्रत रखने के साथ ही खास विधि से वट वृक्ष के नीचे पूजा करती हैं.जिससे उन्हें अखण्ड सौभाग्य के वर के साथ सुख समृद्धि का वरदान भी मिलता है.इस दिन वट वृक्ष के नीचे कथा सुनने की भी परम्परा है.काशी (Kashi) के जाने माने ज्योतिषी और विद्वान कन्हैया महाराज ने बताया कि इस दिन महिलाएं व्रत रखने के साथ ही वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़ के नीचे कच्चे सूत से 7,11,51 या 108 बार परिक्रमा करने के साथ दीप प्रज्वलित कर सावित्री और सत्यवान की कथा सुनती हैं.इसके अलावा वट वृक्ष के नीचे पूजा के दौरान मौसमी फल और श्रृंगार के समान चढ़ाने की भी परम्परा है.इस तरह पूजा करने से भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.सभी बाधाओं से मिलती है मुक्तिधार्मिक मान्यताओं के मुताबिक वट वृक्ष में ब्रह्मा,विष्णु और भगवान शंकर का वास है.इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी के पूजन का भी विधान है.वट सावित्री की पूजा से सुहागिन महिलाओं के पति की आयु लम्बी होती है और वट वृक्ष के परिक्रमा से जीवन मे आने वाली सभी बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है.बन रहा खास संयोगयही वजह है कि इस दिन महिलाएं वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना करती है.इस बार ये व्रत आने वाले सोमवार यानी 30 मई को मनाया जाएगा.इस बार इस तिथि पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है जो इस व्रत के फल को कई गुना अधिक बढ़ाने वाला है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 18:40 IST



Source link

You Missed

Two suspects involved in firing outside Disha Patani's Bareilly home killed in encounter
Top StoriesSep 18, 2025

दिशा पाटनी के बरेली घर के बाहर फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार दिया गया

लखनऊ: रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को मिली मौत, जिन्हें बारेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा…

Scroll to Top