IND vs SA T20 Series: IPL 2022 को खत्म होने में अब सिर्फ एक मैच बचा है. रविवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल खेला जाना है और इसके बाद सभी की नजरें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज पर होंगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है और बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में रेस्ट पर रहने वाले हैं. लेकिन ये देखना सबसे खास रहेगा कि विराट कोहली की जगह कौनसा खिलाड़ी तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आएगा.
विराट की जगह लेगा ये खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर रहने वाले हैं. ऐसे में देखना खास होगा कि विराट की जगह बल्लेबाजी करने के लिए तीन नंबर पर कौन उतरता है. हालांकि श्रेयस अय्यर इस रोल को निभाने के सबसे बड़े दावेदार हैं. दरअसल सूर्यकुमार यादव भी इस सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में अय्यर ही तीन नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे.
श्रीलंका सीरीज में किया था कमाल
आईपीएल से पहले श्रेयस अय्यर ने श्रीलंकाई सीरीज में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. अय्यर ने इस सीरीज के तीनों मैचों में नाबाद रहते हुए हाफ सेंचुरी ठोकी थी. ये एक बड़ा रिकॉर्ड था. लेकिन इस प्रदर्शन को अय्यर आईपीएल 2022 में दोहराने में कामयाब नहीं रहे. उन्होंने इस सीजन ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. उन्होंने 14 मैचों में 431 रन बनाए थे. अय्यर इस सीजन केकेआर के कप्तान थे और ये टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई.
विराट का प्रदर्शन रहा है बेहद खराब
विराट कोहली बल्ले से लगातार फ्लॉप ही रहे हैं. उनका प्रदर्शन इस पूरे ही सीजन में खराब रहा है और वो 16 मैचों में 341 रन ही बना पाए हैं. इसके अलावा 2019 के बाद से ही ये खिलाड़ी किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाने में नाकाम रहा है. विराट लगातार खराब प्रदर्शन के चलते ट्रोल हो रहे हैं और उनको आरसीबी की हार के लिए भी लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया:
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
Arranged raves for celebrities and gangsters, claims drugs case accused deported from UAE
MUMBAI: An accused in a mephedrone seizure case has told Mumbai Police that he used to organise rave…

