Sports

IPL 2022 Bollywood actor Kamaal r Khan slams Virat Kohli after RCB out of the tournament | ‘कोहली आपकी वजह से RCB IPL 2022 से हुई बाहर, उम्मीद है अब आप संन्यास ले लेंगे’, विराट पर भड़का ये एक्टर



KRK on Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हारने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से बाहर हो गई है. इस हार के साथ आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल का ये सीजन कुछ खास नहीं रहा. कोहली 16 मैचों में 341 रन ही बना सके. उनका औसत करीब 23 का रहा. 
विराट कोहली के इस प्रदर्शन के बाद बॉलीवुड एक्टर और अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके ने ट्वीट किया है. केआरके ने कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी है. 
केआरके ने लिखा, ‘प्रिय विराट कोहली मैंने आपसे आखिरी के मैचों में नहीं खेलने के लिए कहा था, लेकिन आपने  मेरी बात नहीं मानी.आप ही कारण हैं कि आज RCB आईपीएल 2022 से बाहर हो गई. आशा है कि आप जल्द ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करेंगे.’
Dear @imVkohli I asked you not play last matches but you didn’t listen to me. You are the reason that today #RCB is out of #IPL2022! Hope you will announce retirement from all forms of cricket soon.
— KRK (@kamaalrkhan) May 27, 2022
केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि  जब मैंने यह भविष्यवाणी की तो लोग मुझ पर भड़क उठे थे. आज मेरी भविष्यवाणी 100% सही हुई क्योंकि मुझे पता था कि विराट कोहली RCB की बदकिस्मती हैं. 
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि विराट कोहली केआरके के निशाने पर आए हैं. इससे पहले केआरके ने कोहली को अनुष्का शर्मा से तलाक लेने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि अनुष्का कोहली के लिए बैड लक हैं. कोहली फॉर्म में तब ही वापसी करेंगे जब वह अनुष्का से तलाक लेंगे.
टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार थी आरसीबी  
आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचो में आरसीबी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. लीग स्टेज खत्म होने के बाद आरसीबी की टीम 8 जीत और 6 मैच हारकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर थी. आरसीबी एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई की थी. लेकिन उसका सफर इसके आगे नहीं बढ़ सका और एक बार फिर खिताब जीतने से चूक गई. 
 



Source link

You Missed

यह चुनाव नहीं, ‘धर्मयुद्ध’ है! महागठबंधन पर नित्यानंद राय का वार
Uttar PradeshSep 21, 2025

चेहरे पर काले धब्बों से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाएं ये आसान तरीके, चेहरे पर आ जाएगी ग्लोइंग।

त्वचा की देखभाल के लिए प्राकृतिक तरीके सबसे सुरक्षित और असरदार होते हैं। इनमें से एक तरीका है…

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में बारिश वाले दिन गए, अब तापमान बढ़ेगा, आसमान से आग बरसेगी, भीषण गर्मी पड़ेगी, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून के दिन अब चले गए हैं और पश्चिमी यूपी में दिन चढ़ने के साथ…

Cement Firm To Pay ₹5.5 L Compensation To Contract Staffer’s Kin
Top StoriesSep 21, 2025

सीमेंट कंपनी को ठेकेदार कर्मी के परिवार को 5.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश

अडिलाबाद: आदित्य बिड़ला समूह के पूर्व में ओरिएंट सीमेंट (अब आदानी सीमेंट) के देवापुर में कर्मचारी और कार्यकर्ता…

Scroll to Top