Virender Sehwag On Virat Kohli: आईपीएल 2022 विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए उनके करियर के सबसे खराब सीजन में से एक रहा. इस सीजन में विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए. आईपीएल के इस सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक ही देखने को मिले. विराट कोहली (Virat Kohli) के इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ा बयान दिया है.
वीरेंद्र सहवाग ने उठाए सवाल
भारत के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने चिर परिचित रंग में नहीं हैं, जिसके लिऐ उन्हें जाना जाता है और एक आईपीएल सीजन में उन्होंने इतनी गलतियां की जितनी 14 साल के इंटरनेशनल करियर में नहीं की. सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘ये वो विराट कोहली नहीं है जिसे हम जानते हैं. इस सीजन में दूसरा ही विराट खेल रहा है वरना एक सीजन में इतनी गलतियां की जितनी उसने अपने पूरे करियर में नहीं की.’
इस वजह से हुए पूरे सीजन फ्लॉप
सहवाग ने हालांकि यह भी कहा कि भारत का ये नंबर वन बल्लेबाज अलग अलग रणनीति अपनाने के चक्कर में आउट हुआ.उन्होंने कहा, ‘जब रन नहीं बनते तो ऐसा होता है. आप रन बनाने के कई तरीके तलाशने लगते हो और उस चक्कर में विकेट गंवा देते हो. इस सीजन में कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ.’दूसरे क्वालीफायर में कोहली तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे थे. सहवाग ने कहा, ‘जब आपका फॉर्म खराब होता है तो आप हर गेंद को छेड़ने की कोशिश करते हैं. बल्लेबाज को लगता है कि गेंद को पीटकर आत्मविश्वास लौट आयेगा.’
खराब दौर से गुजर रहे कोहली
पिछले ढाई साल से शतक नहीं बना सके कोहली अपने सबसे खराब दौर से जूझ रहे हैं. इस सीजन में विराट कोहली ने 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 115.99 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 2 ही अर्धशतक जड़े. सहवाग ने कहा कि कोहली ने अपने लाखों फैंस को निराश किया जो अपने सितारों से बड़े मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा, ‘उसने सभी को निराश किया. हम अपेक्षा करते हैं कि बड़े मैच में बड़ा खिलाड़ी चलेगा. उसने अपने आपको नहीं बल्कि उसके और आरसीबी के लाखों फैंस को निराश किया.’
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…