IPL 2022 Final: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला 29 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले क्वालीफायर मैच में राजस्थान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, अब उसी टीम से गुजरात खिताबी मैच खेलेगी. गुजरात ने लीग स्टेज में टॉप पर खत्म किया था, ऐसे में उन्हें फाइनल जीतने के लिए आईपीएल के इतिहास को बदलना होगा. आइए जानते हैं लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम कितनी बार चैंपियन बनी है.
गुजरात को बदलना होगा इतिहास
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास का ये 15वां फाइनल मैच खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने लीग स्टेज के 14 में से 10 मैच जीते थे और 20 प्वॉइंट्स के साथ टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. आईपीएल (IPL) में खेले गए 14 फाइनल मैचों में अभी तक सिर्फ पांच बार ही प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम ने फाइनल जीता है, ऐसे में गुजरात टाइटंस (GT) को खिताब जीतना है तो इस रिकॉर्ड को बदलना होगा.
टॉप पर रहने वाली इन टीमों ने जीता खिताब
लीग स्टेज में टॉप पर विजेता सालराजस्थान रॉयल्स राजस्थान 2008चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई 2011मुंबई इंडियंस मुंबई 2017मुंबई इंडियंस मुंबई 2019मुंबई इंडियंस मुंबई 2020
क्वालीफायर-1 जीतने का फायदा
गुजरात टाइटंस (GT) में भले ही टॉप पर रहने का आंकड़ा टीम के खिलाफ जाता है, लेकिन एक आंकड़ा ऐसा भी है जो गुजरात के पक्ष में है. आईपीएल में साल 2011 से प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत हुई थी. जब से प्लेऑफ फॉर्मेट की शुरुआत हुई है तब से अब तक 3 बार ही क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल का मुकाबला हारी है. 2011 से लेकर अभी तक इन 11 सीजन में पहला क्वालीफायर मैच जीतने वाली टीम ने 8 बार खिताब अपने नाम किया है. 2013 में चेन्नई (CSK), 2016 में आरसीबी (RCB) और 2017 में पुणे की टीम ने ही अभी तक हार का सामना किया है.
Punjab bans sale of meat, tobacco, alcohol in ‘holy cities’
CHANDIGARH: The Punjab government said that the sale of meat, tobacco, alcohol, and other intoxicants is now prohibited…

