IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेले गए IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. इस मैच में एक शख्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से मिलने मैदान में कूद आया.
विराट कोहली से मिलने मैदान में कूदा शख्स
फिर क्या था, इस सिरफिरे फैन को पुलिस कंधे पर टांग कर ले गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, हुआ यूं कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी अचानक एक फैन मैदान में कूद आया.
When the intruder towards Virat Kohli at Eden Gardens – VK couldn’t control his laugh seeing policeman’s reaction pic.twitter.com/Ctvw8fU4uy
— sohom (@AwaaraHoon) May 26, 2022
कंधे पर टांग कर ले गई पुलिस
विराट कोहली से मिलने ये सिरफिरा फैन मैदान में आ चुका था. फैन विराट कोहली की तरफ दौड़कर आ ही रहा था कि तभी पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया. मैदान पर जबर्दस्ती घुसने के जुर्म में उस शख्स को पुलिसकर्मी कंधे पर टांग कर मैदान से बाहर ले गए.
Source link
SC orders retired HC judges to oversee all state bar council polls; cites trust deficit in BCI
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday indicated that all state bar council elections will be held under…

