सहारनपुर. बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल का एक और बेटा सहारनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पिछले काफी दिनों से जावेद फरार चल रहा था. इसके साथ सहारनपुर पुलिस का खनन माफिया पर शिकंजा और कसता जा रहा है. इससे पहले हाजी इकबाल का बड़ा बेटा दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार हुआ था.
बहरहाल, इससे पहले खनन माफिया हाजी इकबाल के कई करीबियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, उसने खनन माफिया के बड़े बेटे के बाद एक और बेटे को दबोच लिया है, जो कि काफी दिनों से फरार चल रहा था. करीब एक सप्ताह पहले सहारनपुर पुलिस ने हाजी इकबाल के बड़े बेटे अलीशान को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जो कि इस वक्त जेल में बंद है.
हाजी इकबाल की बढ़ी मुश्किलें बड़े बेटे आलीशान के बाद एक और बेटे जावेद की गिरफ्तारी के बाद खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि अभी इकबाल के दो बेटे गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे हैं. इसके साथ पुलिस खनन माफिया को भी लगातार तलाश कर रही है, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली रही. हालांकि पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही हाजी इकबाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया हुआ है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. हाजी इकबाल कि इसी महीने सवा सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क हो चुकी है.
जानें क्या है मामलासहारनपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाजी इकबाल के कई करीबियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिसमें उनका मुंशी नसीम शामिल है. बसपा के पूर्व एमएलसी ने अपने मुंशी के नाम सैकड़ों बीघे जमीन के साथ तीन शुगर मिल समेत काफी बेनामी संपत्ति करवा रखी थी. पुलिस ने नसीम को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस हाजी इकबाल और उसके बेटों की बेनामी संपत्ति सीज कर रही है. जबकि सहारनपुर पुलिस ने बेहट क्षेत्र में हाजी इकबाल की बेनामी संपत्तियों को चिन्हित किया था, जिनमें 600 बीघा जमीन भी शामिल है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kabad mafia haji iqbal, Saharanpur news, Saharanpur PoliceFIRST PUBLISHED : May 26, 2022, 21:46 IST
Source link
Suspended MP doctor emerges as mastermind in inter-state fake currency racket busted in Maharashtra
BHOPAL: A suspended government doctor has emerged as the alleged mastermind behind an inter-state Fake Indian Currency Notes…

