Sports

IPL 2022 rajat patidar postponed his marriage after a surprise call up from rcb |Rajat Patidar Marriage: 9 मई को होने वाली थी रजत पाटीदार की शादी, होटल भी हो चुका था बुक, लेकिन एक कॉल ने…



RCB Player Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के एलिमिनेटर में शतक जड़ने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज रजत पाटीदार चर्चा में हैं. 28 साल के इस बल्लेबाज ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 54 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. रजत की इस पारी की बदौलत आरसीबी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 14 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ आरसीबी क्वालीफायर-2 में पहुंच गई, जहां शुक्रवार को उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. 
मई में होने वाली थी शादी
रजत पाटीदार आईपीएल के नए स्टार बन चुके हैं और उनकी जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. रजत अगर आईपीएल का 15वां सीजन नहीं खेल रहे होते तो आज वह शादी के बंधन में बंध चुके होते. दरअसल रजत मई में क्रिकेट से दूर रहना चाहते थे और उनकी तैयारी शादी करने की थी.
फरवरी में हुए आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रजत पाटीदार अनसोल्ड रहे थे और मई में आईपीएल के दौरान देश में अन्य कोई टूर्नामेंट नहीं होने वाला था. ऐसे में रजत पाटीदार का परिवार उनके ब्रेक का सही इस्तेमाल करना चाहता था. रजत के माता-पिता चाहते थे कि उनका बेटा शादी के बंधन में बंध जाए. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आरसीबी ने अप्रैल में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया. उन्हें लवनीथ सिसोदिया की जगह टीम में जगह दी गई है. मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी ने आरसीबी के खेमे को निराश नहीं किया. रजत ने एलिमिनेटर में शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को क्वालीफायर-2 में पहुंचा दिया. 
रजत पाटीदार के पिता ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हमने रजत के लिए लड़की ढूंढ ली थी. वह रतलाम की थीं. हमारी योजना 9 मई को शादी कराने की थी. इंदौर में हमने एक होटल भी बुक कर लिया था. हम एक छोटा कार्य़क्रम करने की तैयारी में थे.’ रजत पाटीदार अब जुलाई में शादी करेंगे. रणजी ट्रॉफी के खत्म होने के बाद वह इस पवित्र बंधन में बंध जाएंगे.
रजत पाटीदार के पिता ने कहा कि हम बहुत भव्य शादी नहीं करना चाहते थे. हमने शादी का कार्ड भी नहीं छपवाया. कुछ ही मेहमानों के लिए हमने होटल बुक किया था. लेकिन अब जब रजत रणजी ट्रॉफी के मैच हो चुके होंगे तो जुलाई में हमने उनकी शादी कराने की तैयारी की है. रजत पाटीदार आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 7 मैचों में 156.25 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं.  



Source link

You Missed

Uttarakhand excels in reducing school dropouts at higher levels, but primary education shows alarming trend
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तराखंड में उच्च स्तर पर स्कूल छूटने की दर में कमी दिखाई दे रही है, लेकिन प्राथमिक शिक्षा में चिंताजनक प्रवृत्ति देखी जा रही है।

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में प्रगति के बावजूद प्राथमिक शिक्षा में पिछड़ावा है। उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों से…

comscore_image
Uttar PradeshSep 21, 2025

पाकिस्तान ही नहीं, अमेठी के इन मंदिरों का शक्तिपीठ से गहरा प्राचीन नाता है, जानें उनकी मान्यता

अमेठी के इन शक्तिपीठों का है प्राचीन इतिहास अमेठी जिले में कई प्राचीन मंदिर हैं जो शक्तिपीठों के…

Max Verstappen Wins F1's Azerbaijan GP After Oscar Piastri Crashes On lap 1
Top StoriesSep 21, 2025

मैक्स वर्स्टापेन ने एक्सोस्टर पियास्ट्री के लैप 1 पर क्रैश होने के बाद एफ1 के अज़रबैजान ग्रांड प्रिक्स को जीता है।

बाकू, अज़रबैजान: मैक्स वर्स्टैपेन ने अपने खिताब जीतने के दौरान दिखाया कि वह फिर से अपने शीर्ष पर…

Scroll to Top