Sports

IPL 2022 Got bat at the age of 8 studied till 12th know the unheard stories of Rajat Patidar life | Rajat Patidar: 8 साल की उम्र में थामा बल्ला, 12वीं तक की पढ़ाई, IPL नीलामी में अनसोल्ड…ये हैं रजत पाटीदार की जिंदगी के अनसुने किस्से



IPL New Star Rajat Patidar: महज 54 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों के साथ नाबाद 112 रन, इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी इस धुआंधार पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अहम जीत दिलाने वाले धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार सुर्खियों में हैं. 
उनके इंदौर निवासी परिवार का कहना है कि 28 वर्षीय क्रिकेटर की इस चमकीली कामयाबी की नींव में खेल के प्रति बचपन से गहरा समर्पण और अनुशासन है.रजत के पिता मनोहर पाटीदार मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर के व्यस्त महारानी रोड बाजार में मोटरपंप का कारोबार करते हैं. 
उन्होंने गुरुवार को न्यूज एजेंसी‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया,‘‘हमें उम्मीद थी कि रजत आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में 50 रन तो बना ही लेगा, लेकिन उसने शतक के साथ नाबाद पारी खेलकर हमें सुखद अचंभे में डाल दिया.’’ गौरतलब है कि आईपीएल मेगा नीलामी में बिक नहीं सके रजत वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में आरसीबी का हिस्सा बने और बुधवार रात की पारी ने उनकी तकदीर बदल दी है. 
परिवार को भी क्रिकेट से हुआ जुड़ाव
मध्य प्रदेश के दायें हाथ के इस बल्लेबाज के पिता के मुताबिक उनके परिवार का क्रिकेट से जुड़ाव रजत के कारण ही हुआ. पाटीदार ने कहा,‘‘रजत बचपन से ही क्रिकेट का दीवाना था और खेल के प्रति उसका गहरा रुझान देखकर हमने उसे लगातार प्रोत्साहित किया.’’
उन्होंने बताया कि रजत केवल आठ साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे और 10 साल के होते-होते अपनी उम्र से बड़े लड़कों के साथ मैच खेलने लगे थे. पाटीदार याद करते हैं,‘‘स्कूल का समय छोड़ दिया जाए, तो घर से क्लब और क्लब से घर-बचपन में हर मौसम में रजत की यही दिनचर्या होती थी. उसके दोस्त-यार भी गिने-चुने ही रहे. वह बचपन से अनुशासन का पक्का है.’’
पाटीदार ने बताया कि क्रिकेट की व्यस्तताओं के चलते रजत केवल 12वीं तक पढ़ सके. उन्होंने बताया,‘‘मैंने रजत का दाखिला एक स्थानीय महाविद्यालय में कराया, लेकिन परीक्षाओं के दौरान दूसरे शहरों में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट व अन्य अहम क्रिकेट स्पधाएं पड़ने के कारण वह पर्चे नहीं दे सका. क्रिकेट में उसका अच्छा प्रदर्शन देखकर मैंने भी उसकी पढ़ाई पर ज्यादा जोर नहीं दिया.’’
पाटीदार ने कहा कि उनके बेटे की क्रिकेट प्रतिभा ईश्वर की देन है और वह अपने तरीके से खेल का आनंद लेता है. उन्होंने कहा,‘‘हम लोग बेहद सामान्य तरीके से जीवन जीते हैं और रजत को अच्छे प्रदर्शन के दबाव से हमेशा मुक्त रखते हैं. अगर किसी मैच में वह जल्दी आउट भी हो जाता है, तो मैं उससे कहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि उसे अगला मौका जल्द मिलेगा.’’



Source link

You Missed

Floods submerge 16,000 acres along Punjab’s Indo-Pak border, farmers seek BSF support for desilting
Top StoriesSep 23, 2025

पंजाब के इंडो-पाक सीमा के 16,000 एकड़ जमीन में बाढ़ का पानी घुस गया, किसानों ने BSF से मदद के लिए दिल्ली का रुख किया है

चंडीगढ़: पंजाब के छह जिलों – अमृतसर, तरन तारन, गुरदासपुर, पठानकोट, फरीदकोट और फजिल्का – में 220 गांवों…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

अब थाली में मिलेगा कढ़ी पकोड़ा, आलू-परवल और…, कक्षा 9 से 12 की छात्राओं को मिलेगा मिड-डे-मील, हर साल आएगा 20 लाख का खर्च

उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत हुई है. अब तक मध्याह्न भोजन केवल कक्षा…

Scroll to Top